नागपुरः फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में चिकित्सक अरेस्ट, शिकायत में कहा-जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर गर्भवती हो गई थी, इसके बाद...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2023 09:44 PM2023-06-17T21:44:51+5:302023-06-17T21:46:56+5:30

नागपुरः अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल, 2022 में जन्मी बच्ची को बरामद कर लिया गया है। लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि मनकापुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर वह गर्भवती हो गई थी।

Nagpur Doctor arrest on charge selling newborn girl making fake birth certificate complaint said she became pregnant after forcibly having sex after that | नागपुरः फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में चिकित्सक अरेस्ट, शिकायत में कहा-जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर गर्भवती हो गई थी, इसके बाद...

file photo

Highlightsमनकापुर इलाके में एक नर्सिंग होम चलाता है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। महिला को आरोपी के नर्सिंग होम में मार्च, 2022 को भर्ती कराया जहां उसने एक बच्ची के जन्म दिया।आरोपी चिकित्सक को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और आगे की जांच जारी है।

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में अजनी पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 42 वर्षीय आरोपी जिले के मनकापुर इलाके में एक नर्सिंग होम चलाता है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल, 2022 में जन्मी बच्ची को बरामद कर लिया गया है। लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि मनकापुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा जबरन शरीरिक संबंध बनाने पर वह गर्भवती हो गई थी। शिकायत के मुताबिक उस व्यक्ति ने महिला को आरोपी के नर्सिंग होम में मार्च, 2022 को भर्ती कराया जहां उसने एक बच्ची के जन्म दिया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चिकित्सक ने महिला को तो अस्पताल से छुट्टी दे दी पर उसकी बच्ची को यह कहकर अस्पताल में ही रोक लिया किया कि उसे उपचार की जरूरत है, लेकिन उसने बाद में नवजात बच्ची को बेच दिया।

अधिकारियों ने कहा कि महिला के जिस व्यक्ति से संबंध थे उसने जब उससे कथित तौर पर दुर्व्यवहार करना और उसे पीटना शुरू कर दिया तो वह पहली बार मार्च 2023 में पुलिस के पास गई। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को बलात्कार और वूसली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जांच से पता चला कि चिकित्सक ने महज कुछ दिनों की बच्ची को बेचने से पहले गोधानी नामक ग्राम पंचायत में बच्ची का जन्म पंजीकृत कराने के लिए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने कहा कि अदालत ने शनिवार को आरोपी चिकित्सक को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और आगे की जांच जारी है।

Web Title: Nagpur Doctor arrest on charge selling newborn girl making fake birth certificate complaint said she became pregnant after forcibly having sex after that

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे