हत्या के लिए पिस्टल लेकर घूमते मिला गुंडा प्रतिद्वंदी से बदले का प्लान, पुलिस के हत्थे चढ़ा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 27, 2018 07:53 AM2018-11-27T07:53:44+5:302018-11-27T07:53:44+5:30

आज होना था 'गेम' सूत्रों के अनुसार डॉमनिक की सोमवार को अदालत में पेशी थी. अक्षय को इसकी जानकारी थी. उसने अदालत आने-जाने के दौरान डॉमनिक से बदला लेने का तय किया था. इसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस योजना में अन्य साथियों के भी लिप्त होने का संदेह है.

Nagpur Crime Story in Hindi: Goon caught with pistol, planned to kill the rival | हत्या के लिए पिस्टल लेकर घूमते मिला गुंडा प्रतिद्वंदी से बदले का प्लान, पुलिस के हत्थे चढ़ा

हत्या के लिए पिस्टल लेकर घूमते मिला गुंडा प्रतिद्वंदी से बदले का प्लान, पुलिस के हत्थे चढ़ा

नागपुर: प्रतिद्वंद्वी से बदला लेने के लिए हत्या करने के इरादे से पिस्टल के साथ घूम रहा अपराधी सदर पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद की है. अपराधी के पकड़े जाने से हत्या की वारदात टल गई है. आरोपी अक्षय किशोर बैसवारे उर्फ कनोजिया है. अक्षय आपराधिक प्रवृत्ति का है. 24 जुलाई 2018 को सदर के अपराधी डॉमनिक और तुर्केल ने उस पर कातिलाना हमला किया था.

अक्षय ने खुद को बचाने के लिए उसके साथ मौजूद मित्र कृष्णा राजू नायर को अपनी ओर खींच लिया था. इस वजह से हथियार का वार कृष्णा को सहन करना पड़ा था. उसकी मौके पर मृत्यु हो गई थी जबकि अक्षय जख्मी हो गया था. यह वारदात गिट्टीखदान के तिकोनी पार्क के पास हुई थी. इसके बाद से डॉमनिक और तुर्केल जेल में हैं. 23 नवंबर को डॉमनिक की जमानत पर रिहाई हुई है. इसके बाद से अक्षय को डॉमनिक अपने लिए खतरा नजर आ रहा था.

उसे संदेह था कि डॉमनिक साथियों की मदद से पुन: उसकी हत्या करने की योजना बना सकता है. इस वजह से उसने डॉमनिक को खत्म करने का तय किया. वह रिवाल्वर लेकर डॉमनिक की हत्या करने का मौका खोज रहा था. इसकी सदर थाने के हवलदार विनोद तिवारी तथा संदीप पांडे को भनक लग गई. उन्होंने योजना बनाकर रविवार की रात 12.30 बजे तीन मुंडी चौक के पास अक्षय को पकड़ा.

तलाशी लेने पर उसके पास रिवाल्वर मिली. उसने डॉमनिक की हत्या के इरादे से पिस्टल रखे होने का बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके रिवाल्वर बरामद कर ली. अक्षय के पकड़े जाने से बड़ी वारदात टल गई. यह कार्रवाई थानेदार सुनील बोंडे के मार्गदर्शन में पीएसआई चौरसिया, पिंपले, एएसआई नागोराव गोमासे, हवलदार विनोद तिवारी तथा संदीप पांडे ने की.

Web Title: Nagpur Crime Story in Hindi: Goon caught with pistol, planned to kill the rival

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे