मालिक की नाबालिग बेटी का अपहरण, कोलकाता के युवक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2021 21:44 IST2021-03-14T21:43:18+5:302021-03-14T21:44:14+5:30

नागपुर का मामलाः रहमत विवाहित है. उसे तीन संतान हैं. वह माग्राहाट के एक स्टील कारखाने में काम करता था. इसी दौरान उसने मालिक की 16 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम के झांसे में लिया.

nagpur crime police Owner's minor daughter kidnapped Kolkata's youth caught crime branch | मालिक की नाबालिग बेटी का अपहरण, कोलकाता के युवक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

ट्रांजिट रिमांड लेकर नाबालिग और रहमत को लेकर रवाना हुई है. जांच में उसके खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला भी दर्ज हो सकता है.

Highlights नाबालिग दसवीं की छात्रा है. रहमत 6 मार्च को नाबालिग के साथ फरार हो गया.अमितेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा दल (एसएसबी) को कार्रवाई के आदेश दिए. एसएसबी को नाबालिग के यशोधरा नगर में होने का पता चला. पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को इसकी सूचना दी.

नागपुरः मालिक की नाबालिग बेटी को अगवा करने वाले कोलकाता के युवक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. आरोपी रहमत कलाम शेख (27) गोलाबरई, माग्राहाट, 24 परगना, पश्चिम बंगाल है.

रहमत विवाहित है. उसे तीन संतान हैं. वह माग्राहाट के एक स्टील कारखाने में काम करता था. इसी दौरान उसने मालिक की 16 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम के झांसे में लिया. उसे बाहर जाकर शादी करने का झांसा दिया. नाबालिग दसवीं की छात्रा है. रहमत 6 मार्च को नाबालिग के साथ फरार हो गया.

माग्राहाट पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया. माग्राहाट से रहमत नागपुर पहुंचा. यहां यशोधरा नगर के बंदेनवाज नगर स्थित रेडीमेड कपड़े के कारखाने में काम करने लगा. इसी दौरान माग्राहाट पुलिस को रहमत के नागपुर में होने का पता चला. पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को इसकी सूचना दी.

अमितेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा दल (एसएसबी) को कार्रवाई के आदेश दिए. एसएसबी को नाबालिग के यशोधरा नगर में होने का पता चला. पुलिस ने शनिवार को उसे खोज निकाला. उसकी जानकारी के आधार पर रहमत को पकड़ा गया. माग्राहाट पुलिस भी आज नागपुर पहुंच गई.

वह ट्रांजिट रिमांड लेकर नाबालिग और रहमत को लेकर रवाना हुई है. जांच में उसके खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला भी दर्ज हो सकता है. यह कार्रवाई अपर आयुक्त सुनील फुलारी, डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में पीआई सार्थक नेहेते, पीएसआई मंगला हरडे, कर्मचारी अनिल अंबाड़े, राशिद खान, मनीष रामटेके, अजय पौनीकर, भूषण झाड़े तथा सुजाता पाटिल ने की.

उधारी के पैसों के लिए दो गुट में मारपीट

उधारी के लेन-देन को लेकर पांचपावली में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. यह वारदात शनिवार की रात पांचपावली के पीली मारबत चौक के पास हुई. धम्मदीप नगर निवासी गुलशन बोकड़े का ऋषभ राधेश्याम पैगवार से उधारी के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार की रात ऋषभ रुपए वापस मांगने के लिए गुलशन के पास आया.

गुलशन के संतोषजनक जवाब नहीं देने से ऋषभ गालियां देने लगा. गुलशन के गालियां देने से मना करने पर ऋषभ के दोनों भाई भी वहां आ गए. उन्होंने धक्का देकर गुलशन को गिरा दिया. ऋषभ पेट में चाकू घोंपकर गुलशन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

इस वारदात का बदला लेने के लिए रात 12 बजे गुलशन बोकड़े, लखन धुरिया, हर्षल टेंभेकर और सात से आठ साथियों के साथ ऋषभ पैगवार के घर पहुंचे. घर में घुसकर पिटाई करते हुए ऋषभ को सड़क पर ले आए. उसे जमीन पर पटक दिया. घर के सामने खड़ी एक्टिवा को तोड़ डाला. पांचपावली पुलिस ने ऋषभ और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास जबकि गुलशन बोकड़े तथा उसके साथियों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया है.

Web Title: nagpur crime police Owner's minor daughter kidnapped Kolkata's youth caught crime branch

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे