फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन सैक्स रैकेट, कार सहित 5.75 लाख का माल बरामद, हरियाणा की तीन युवतियों को मुक्त कराया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 9, 2021 13:58 IST2021-02-09T13:56:59+5:302021-02-09T13:58:23+5:30

नागपुर का मामलाः छापा मारकर हरियाणा-हैदराबाद के दो दलालों को पकड़ा है. उनके चंगुल से हरियाणा की तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है.

nagpur crime Online sex racket 5.75 lakh goods car recovered three young girls Haryana free | फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन सैक्स रैकेट, कार सहित 5.75 लाख का माल बरामद, हरियाणा की तीन युवतियों को मुक्त कराया

आरोपियों ने 7 हजार रुपए में एक युवती का सौदा किया.

Highlights भरत नगर के पुराणिक ले-आउट के स्वामी संकेत अपार्टमेंट में फ्लैट किराए से लिया. पीड़ित युवतियों की मदद से देह व्यापार करने लगे. इंटरनेट पर साइट बनाकर ग्राहकों के संपर्क में आते थे. इसकी क्राइम ब्रांच को भनक लग गई.

नागपुरः अमरावती मार्ग के भरत नगर के फ्लैट में ऑनलाइन चल रहे देह व्यापार का हाई प्रोफाइल अड्डा पुलिस के हाथ लगा है.

क्राइम ब्रांच ने इस अड्डे पर छापा मारकर हरियाणा-हैदराबाद के दो दलालों को पकड़ा है. उनके चंगुल से हरियाणा की तीन युवतियों को मुक्त कराया गया है. आरोपी कृष्णकुमार देशराज वर्मा (24) हिसार, हरियाणा तथा मो. मोबिन मो. ख्वाजा (23) हैदराबाद है.

इंटरनेट पर साइट बनाकर ग्राहकों के संपर्क में आते थे

आरोपी काफी समय से देह व्यापार में हैं. वह नागपुर में ऑनलाइन देह व्यापार करते थे. उन्होंने 15 दिन पहले भरत नगर के पुराणिक ले-आउट के स्वामी संकेत अपार्टमेंट में फ्लैट किराए से लिया. यहां पीड़ित युवतियों की मदद से देह व्यापार करने लगे. वह इंटरनेट पर साइट बनाकर ग्राहकों के संपर्क में आते थे. इसकी क्राइम ब्रांच को भनक लग गई.

उसने आज डमी ग्राहक के माध्यम से आरोपियों से संपर्क किया. आरोपियों ने 7 हजार रुपए में एक युवती का सौदा किया. आरोपियों के रुपए स्वीकार करते ही पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को दबोच लिया. उनके अड्डे पर तीन युवतियां मिलीं. उन्होंने पैसों के लालच में देह व्यापार किए जाना बताया. पुलिस ने आरोपियों से कार सहित 5.75 लाख का माल बरामद कर लिया.

पीड़ित युवतियां हरियाणा के फरीदाबाद की हैं

पीड़ित युवतियां हरियाणा के फरीदाबाद की हैं. वर्मा ने इंटरनेट पर नौकरी की इच्छुक युवतियों के लिए विज्ञापन दिया था. इसे देखकर एक युवती ने वर्मा से संपर्क किया. वर्मा ने उन्हें हर माह एक लाख रुपए कमाकर दिलाने का झांसा दिया था. युवती ने अपनी दो सहेलियों को भी तैयार कर लिया.

तीन हजार की बजाय एक हजार रुपए ही देते थे

वर्मा ने युवतियों को प्रत्येक ग्राहक पर तीन हजार रुपए देने का वादा किया. उसकी बात पर भरोसा करके 5 फरवरी को युवतियां नागपुर आ गईं. आरोपी उन्हें रोज पांच से छह ग्राहक देते थे. हर ग्राहक के बदले तीन हजार की बजाय एक हजार रुपए ही देते थे. वर्मा और मोबिन पुराने मित्र हैं.

उनके खिलाफ अन्य शहरों में भी मामले दर्ज होने का संदेह है. उनके खिलाफ अंबाझरी थाने में अनैतिक व्यापार निरोधक कानून (पीटा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में पीआई सार्थक नेहेते तथा उनके साथियों ने की. 

Web Title: nagpur crime Online sex racket 5.75 lakh goods car recovered three young girls Haryana free

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे