तलाक को लेकर भिड़ गए दो परिवार, एक-दूसरे की पिटाई, गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2021 05:44 PM2021-01-12T17:44:17+5:302021-01-12T17:45:14+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में गिट्टीखदान के राठौड़ ले-आउट में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. संजय की परिजन तारा मुकुंद चव्हाण से मारपीट कर उसके वृद्ध पिता को बाहर निकालकर धमकी दी.

nagpur crime case Two families clashed over divorce beating each other arrested | तलाक को लेकर भिड़ गए दो परिवार, एक-दूसरे की पिटाई, गिरफ्तार

ससुराल के लोगों ने भी सीमा के परिजन की पिटाई कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसीमा के पति ने अदालत में तलाक के लिए आवेदन किया हैसीमा को लेकर उसके ससुराल पहुंचे. गेट पर ताला लगा होने से वे गेट फांदकर घर में गए. संजय की परिजन तारा मुकुंद चव्हाण से मारपीट कर उसके वृद्ध पिता को बाहर निकालकर धमकी दी.

नागपुरः पारिवारिक कलह के चलते गिट्टीखदान के राठौड़ ले-आउट में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. चंद्रपुर निवासी सीमा ठाकुर की शादी राठौड़ ले-आउट निवासी संजय चव्हाण से हुई है.

दोनों के बीच पारिवारिक कलह चल रही है. सीमा के पति ने अदालत में तलाक के लिए आवेदन किया है. यह प्रकरण अदालत में विचाराधीन है. सोमवार की दोपहर 3 बजे नेहा, सीमा, अपने पति राजेश दरबारी ठाकुर, साहिल दिनेश ठाकुर, ममता ठाकुर, सारिका ठाकुर तथा पिंटू के साथ नागपुर आई थी.

सभी सीमा को लेकर उसके ससुराल पहुंचे. गेट पर ताला लगा होने से वे गेट फांदकर घर में गए. वहां उनका सीमा के ससुराल वालों से विवाद हो गया. दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई. संजय की परिजन तारा मुकुंद चव्हाण से मारपीट कर उसके वृद्ध पिता को बाहर निकालकर धमकी दी.

इसके जवाब में ससुराल के लोगों ने भी सीमा के परिजन की पिटाई कर दी. इस वारदात से परिसर में तनाव निर्माण हो गया. गिट्टीखदान पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, धमकाने, दंगे का मामला दर्ज कर राजेश ठाकुर और मनोज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

Web Title: nagpur crime case Two families clashed over divorce beating each other arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे