मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन 14 साल के विद्यार्थी ने फांसी लगाकर दी जान, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2021 01:19 PM2021-03-23T13:19:14+5:302021-03-23T13:20:11+5:30

नागपुर का मामलाः मृतक सर्वेश सचिन माकड़े है. सर्वेश के पिता चिकित्सक हैं. परिवार में माता-पिता तथा छोटी बहन है. सर्वेश नौंवी कक्षा का छात्र था.

nagpur crime 14-year-old student fond playing games on mobile hanged police case | मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन 14 साल के विद्यार्थी ने फांसी लगाकर दी जान, जानें मामला

बाथरूम के ड्रावर के हैंडल पर नाइलॉन रस्सी की मदद से फांसी लगाई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमां के मोबाइल पर गेम्स खेलता था. मोबाइल में डूबे होने से परिजन भी चिंतित थे.मोबाइल मांगने पर सर्वेश आनाकानी करता था.रविवार को सर्वेश के माता-पिता कुही स्थित अपने खेत पर गए थे.

नागपुरः मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन एक 14 साल के विद्यार्थी ने फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना नंदनवन थाने के तहत रमना मारुति में हुई है.

मृतक सर्वेश सचिन माकड़े है. सर्वेश के पिता चिकित्सक हैं. परिवार में माता-पिता तथा छोटी बहन है. सर्वेश नौंवी कक्षा का छात्र था. बताया जाता है कि उसे मोबाइल में गेम्स खेलने की लत थी. वह मां के मोबाइल पर गेम्स खेलता था. मोबाइल में डूबे होने से परिजन भी चिंतित थे. उनके मोबाइल मांगने पर सर्वेश आनाकानी करता था.

रविवार को सर्वेश के माता-पिता कुही स्थित अपने खेत पर गए थे. शाम 6.45 बजे वह घर लौटे. शाम 5 से रात 8 बजे तक सर्वेश की ऑनलाइन क्लास रहती है. घर पहुंचकर सर्वेश की मां उसके कमरे पहुंची. उसे सर्वेश फांसी पर लटका मिला. उसने बाथरूम के ड्रावर के हैंडल पर नाइलॉन रस्सी की मदद से फांसी लगाई थी.

परिजन ने सर्वेश को सेवन स्टार हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से परिसर में शोक की लहर फैल गई. सर्वेश होनहार विद्यार्थी था. परिजनों की ओर से किसी प्रकार का दबाव भी नहीं था. उसके अचानक खुदकुशी किए जाने से परिजन गहरे सदमे में है.

पबजी गेम्स की वजह से कई विद्यार्थियों ने फांसी लगाई है. पबजी गेम पर पाबंदी है. ऐसे में सर्वेश के खुदकुशी किए जाने की वजह उसके मोबाइल की जांच के बाद ही पता चल सकती है. नंदनवन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.
 

Web Title: nagpur crime 14-year-old student fond playing games on mobile hanged police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे