Nagpur Airport: प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था डेढ़ किलो सोना, कीमत 30 लाख से अधिक, डीआरआई ने ऐसे धर दबोचा

By फहीम ख़ान | Published: August 19, 2023 05:49 PM2023-08-19T17:49:13+5:302023-08-19T17:50:35+5:30

Nagpur airport: आरोपी का नाम सचिन चंदोस्कर है और उल्लास नगर ठाणे का रहने वाला है. शारजाह से नागपुर आया था. 

Nagpur airport 1-5 kg gold brought hidden in private part worth more than 30 lakhs DRI caught it like this | Nagpur Airport: प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया था डेढ़ किलो सोना, कीमत 30 लाख से अधिक, डीआरआई ने ऐसे धर दबोचा

सांकेतिक फोटो

Highlightsसोना तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट में सवार हुआ है. नागपुर के डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाल बिछाया. एजेंसी को एक यात्री के चलने के हाव-भाव पर संदेह हुआ.

नागपुरः राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नागपुर हवाईअड्डे पर एयर अरेबिया की फ्लाइट से एक सोना तस्कर को डेढ़ किलो से ज्यादा सोने के साथ गिरफ्तार किया है.  यह सोना पेस्ट के रूप में था, जिसे तस्कर ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में छिपा रखा था. जब्त किये गये सोने की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली कि एक सोना तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट में सवार हुआ है. एजेंसी ने नागपुर के डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाल बिछाया. बाहर निकलने पर यात्रियों की जांच की गई, इस दौरान एजेंसी को एक यात्री के चलने के हाव-भाव पर संदेह हुआ.

डीआरआई ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके प्राइवेट पार्ट्स में छुपाया गया 1743.56 ग्राम सोना बरामद हुआ. सोना पेस्ट के रूप में छुपाया गया था. आरोपी का नाम सचिन चंदोस्कर है और वह उल्लास नगर ठाणे का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन शारजाह से नागपुर आया था. 

एजेंसी द्वारा उसकी ट्रैवल हिस्ट्री जांचने पर पता चला कि वह दुबई से कई बार भारत आ चुका है. नागपुर हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पहले कस्टम विभाग ने एक सोना तस्कर को सोने के साथ गिरफ्तार किया था. डीआरआई ने आरोपी का पासपोर्ट जब्त कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

Web Title: Nagpur airport 1-5 kg gold brought hidden in private part worth more than 30 lakhs DRI caught it like this

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे