मुजफ्फरनगरः बुरहापुर के पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी अरेस्ट, जेल के अंदर कैदी को अवैध रूप से मोबाइल फोन दे रहे थे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 15:40 IST2025-04-17T15:39:20+5:302025-04-17T15:40:14+5:30

Muzaffarnagar: पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Muzaffarnagar Former BSP MLA from Burhanpur Mohammad Ghazi arrested illegally providing mobile phones prisoners inside jail | मुजफ्फरनगरः बुरहापुर के पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी अरेस्ट, जेल के अंदर कैदी को अवैध रूप से मोबाइल फोन दे रहे थे...

file photo

Highlightsस्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है।तलाशी अभियान के दौरान शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Muzaffarnagar: बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी को मुजफ्फरनगर जिला जेल के अंदर एक कैदी को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया। बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में आता है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। राणा गाजी का संबंधी है।

वह पांच दिसंबर, 2024 से जेल में बंद है और वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है। एसपी प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा के लिए जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने में शामिल थे।’’ उन्होंने कहा ‘‘सबूतों के आधार पर गाजी को हिरासत में ले लिया गया। जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राणा का बेटा मोहम्मद गाजी का दामाद है। मामले में जांच जारी है और अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि मोबाइल फोन उच्च सुरक्षा वाली जेल में कैसे पहुंचा। पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Muzaffarnagar Former BSP MLA from Burhanpur Mohammad Ghazi arrested illegally providing mobile phones prisoners inside jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे