Wife killed Husband: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक महिला को अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बांदेया थाने के अंतर्गत अमौना गांव के एक खेत से महिला के पति बिक्कू का शव बरामद होने के बाद 25 जून को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था। दाऊदनगर (औरंगाबाद) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार ऋषिराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘21 जून को बरामद शव पर चोट के बहुत सारे निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
प्रारंभिक जांच और मृतक के परिजन के बयानों से पता चलता है कि बिक्कू की हत्या की गई थी।’’ कुमार ऋषिराज के अनुसार, जांच दल ने पाया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। एसडीपीओ ने बताया, ‘‘महिला को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। महिला और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर साजिश रची थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के प्रेमी की तलाश की जा रही है।