Murder: गई थी कॉमन नल से पानी भरने, 15 साल की लड़की ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए दिल्ली में हुई अपराध की नई घटना के बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 15, 2024 10:11 AM2024-04-15T10:11:44+5:302024-04-15T10:20:26+5:30

देश की राजधानी दिल्ली उस समय हत्या के खौफनाक वारदात से दहल उठी, जब एक महिला को कॉमन नल से पीने का पानी भरने के एवज में मिली मौत की सजा।

Murder: Went to fill water from common tap, got dreadful punishment, 15 year old girl stabbed her to death, know about the new incident of crime in Delhi | Murder: गई थी कॉमन नल से पानी भरने, 15 साल की लड़की ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए दिल्ली में हुई अपराध की नई घटना के बारे में

Murder: गई थी कॉमन नल से पानी भरने, 15 साल की लड़की ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए दिल्ली में हुई अपराध की नई घटना के बारे में

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली हत्या के खौफनाक वारदात से दहली, 15 साल की किशोरी ने की हत्यादिल्ली के भीकम सिंह कॉलोनी के गली नंबर 2 में कॉमन नल से पानी भरने के लिए हुआ था विवादसतबीर नाम की आरोपी ने सोनी नाम की पीड़िता को चाकू मारकर हत्या की

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली उस समय हत्या के खौफनाक वारदात से दहल उठी, जब एक महिला को कॉमन नल से पीने का पानी भरने के एवज में मिली मौत की सजा। जी हां, एक महिला को उसके 15 साल की पड़ोसी ने कॉमन नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा किया और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग लड़की को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करने की तैयारी में है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार घटना शहर के फर्श बाजार इलाके में हुई। पुलिस को 12 अप्रैल की रात करीब 11 बजे 34 साल पीड़िता के पति सतबीर का फोन आया कि उसकी पत्नी के पेट में चाकू मारा गया है और उसे एम्बुलेंस की जरूरत है। जानकारी के बाद पुलिस की एर टीम फौरन भीकम सिंह कॉलोनी के गली नंबर 2 में पहुंची और पाया कि पीड़िता सोनी के बाएं हाथ पर चाकू के घाव के अलावा शरीर पर घाव के कई निशान थे।

पुलिस ने परिजनों की मदद से फौरन पीड़िता को इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने पीड़िता की जांच करने के बाद कहा कि उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।

जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि 12 अप्रैल के दिन की शुरुआत में सोनी और सतबीर की अपने आवासीय भवन की पहली मंजिल पर लगे कॉमन नल से पानी भरने को लेकर विवाद कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि टकराव के दौरान सोनी ने लड़की का हाथ मरोड़ दिया, जिसके बाद लड़की इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल गई। जहां उसका एक गैर-मेडिको लीगल केस (एमएलसी) रोगी के रूप में इलाज किया गया और उसके हाथ का एक्स-रे किया गया। उसके बाद लड़की अपनी मां के साथ घर लौट आई और उस रात बाद में सोनी और सतबीर के साथ उसकी फिर से लड़ाई हुई, जिसके दौरान आरोपी ने पीड़िता को चाकू मार दिया।

पुलिस के मुताबिक, इमारत की पहली मंजिल पर चार घर हैं, जिन पर तीन अलग-अलग परिवार रहते हैं, जबकि चौथे का इस्तेमाल मालिक द्वारा किया जाता है। इन चारों घरों के निवासी एक सामान्य शौचालय और एक सामान्य नल का उपयोग करते हैं। नल के पास एक छोटी सी जगह है जिसका उपयोग किरायेदार कपड़े और बर्तन धोने के लिए करते हैं।

घटना वाले दिन आरोपी बच्ची की मां कपड़े धोने के लिए टब में पानी भर रही थी, लेकिन पीड़िता अपने बर्तन धोना चाहती थी और बर्तन भरने से पहले ही उसने टब हटा दिया। यही उस बहस का कारण था, जो उस दिन बाद में शुरू हुई। पहले भी किरायेदारों के बीच इसी तरह के झगड़े हो चुके हैं, लेकिन किसी की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई।

Web Title: Murder: Went to fill water from common tap, got dreadful punishment, 15 year old girl stabbed her to death, know about the new incident of crime in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे