मुंगेरः आठ बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और पुत्र राहुल कुमार को गोली मारी, पिता की मौके पर मौत, सूद पर पैसा देने का काम करते थे पीड़ित, पुत्र की हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Published: August 5, 2023 03:43 PM2023-08-05T15:43:02+5:302023-08-05T15:45:58+5:30

मुंगेरः घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Munger Fearless 8 criminals shot transporter Ramchandra Yadav and son Rahul Kumar father died spot victim used give money interest son's condition critical bihar patna | मुंगेरः आठ बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और पुत्र राहुल कुमार को गोली मारी, पिता की मौके पर मौत, सूद पर पैसा देने का काम करते थे पीड़ित, पुत्र की हालत नाजुक

सांकेतिक फोटो

Highlightsबदमाशों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और उनके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी।रामचन्द्र यादव और उनका बेटा राहुल कुमार बजरंगबली मंदिर के समीप अपने बस को धुलवा रहे थे।हथियार से लैस चार बाइक पर सवार 8 अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं रहा है। शुक्रवार की देर रात एक बार फिर मुंगेर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। आईटीसी फैक्ट्री वासुदेव पुर केमखा मोड़ के समीप हथियारबंद बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव और उनके पुत्र राहुल कुमार को गोली मार दी।

फायरिंग की इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर रामचन्द्र यादव और उनका बेटा राहुल कुमार बजरंगबली मंदिर के समीप अपने बस को धुलवा रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस चार बाइक पर सवार 8 अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधियों की एक गोली रामचन्द्र यादव के सिर में जा लगी, जिसके घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

वहीं राहल कुमार की पीठ में गोली लगी है। हमला करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल राहुल को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

रामचंद्र यादव की हत्या जमीन विवाद में बताई जा रही है। रामचंद्र यादव ट्रांसपोर्ट ऑनर थे और सूद पर पैसा देने का काम करते थे। कई लोगों से उनकी पुरानी रंजिश भी थी। पुलिस का मानना है कि वर्चस्व और जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है।

Web Title: Munger Fearless 8 criminals shot transporter Ramchandra Yadav and son Rahul Kumar father died spot victim used give money interest son's condition critical bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे