Mumbai Shocker: पुरानी रजिंश के चलते चेंबूर में कत्ल, आपस में भिड़े दो गुट; 1 की मौत 6 गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: July 24, 2024 14:58 IST2024-07-24T14:33:55+5:302024-07-24T14:58:17+5:30

Mumbai Crime News: चेंबूर में पुरानी प्रतिद्वंद्विता को लेकर 2 समूहों के बीच लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई

Mumbai Shocker Due to old rivalry murder in Chembur two groups clashed with each other 1 dead 6 arrested | Mumbai Shocker: पुरानी रजिंश के चलते चेंबूर में कत्ल, आपस में भिड़े दो गुट; 1 की मौत 6 गिरफ्तार

Mumbai Shocker: पुरानी रजिंश के चलते चेंबूर में कत्ल, आपस में भिड़े दो गुट; 1 की मौत 6 गिरफ्तार

Mumbai Crime News: मुंबई के चेंबूर (Chembur) इलाके में दो समूह के बीच हिसंक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सिद्धार्थ कांबले (32) के रूप में हुई है। दो गुटों की लड़ाई में शख्स की मौत हुई जिसके बाद पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि पूरा प्रकरण पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में थे और उनमें से दो का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

मुंबई आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने बताया कि पीड़ित र धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना के बाद उन्हें पास के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मुंबई आरसीएफ पुलिस स्टेशन ने बताया। आरसीएफ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

मुंबई पुलिस ने व्यवसायी को बचाया

इससे एक दिन पहले मंगलवार को मुंबई पुलिस ने 30 वर्षीय हेमंत कुमार रावल नाम के व्यक्ति को 12 घंटे तक अगवा रखने के बाद बचाया था। कारोबारी विवाद को लेकर अगवा किए गए रावल को शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में पाया गया। मामले के सिलसिले में कपूरम घांची, प्रकाश पवार और गणेश पात्रा नामक तीन लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया। एलटी मार्ग पुलिस के अनुसार, कपूरम घांची ने हेमंत कुमार रावल के साथ कपड़ा व्यवसाय शुरू किया था।

Web Title: Mumbai Shocker Due to old rivalry murder in Chembur two groups clashed with each other 1 dead 6 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे