मुंबई पुलिस मुझे अरेस्ट कर सकती है, गिरफ्तारी की आशंका से बंबई उच्च न्यायालय पहुंचे समीर वानखेड़े

By अनिल शर्मा | Published: October 28, 2021 03:10 PM2021-10-28T15:10:46+5:302021-10-28T15:19:48+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी की आशंका को लेकर बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

mumbai police can arrest me, Sameer Wankhede reaches mumbai high court fearing arrest police can arrest him | मुंबई पुलिस मुझे अरेस्ट कर सकती है, गिरफ्तारी की आशंका से बंबई उच्च न्यायालय पहुंचे समीर वानखेड़े

मुंबई पुलिस मुझे अरेस्ट कर सकती है, गिरफ्तारी की आशंका से बंबई उच्च न्यायालय पहुंचे समीर वानखेड़े

Highlightsमामले पर दलीलें बॉम्बे HC की डिवीजन बेंच सुन रही हैंइस मामले में न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति एसवी कोतवाल के समक्ष बहस चल रही है

मुंबईः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी की आशंका को लेकर बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें आशंका है कि मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

इसी आशंका के चलते वे गुरुवार बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। मामले पर दलीलें बॉम्बे HC की डिवीजन बेंच सुन रही हैं। इस मामले में न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति एसवी कोतवाल के समक्ष बहस चल रही है

महाराष्ट्र सरकार के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि समीर वानखेड़े के खिलाफ 4 अलग-अलग शिकायतें हैं। एसीपी स्तर का एक अधिकारी जांच का नेतृत्व कर रहा है जो अभी शुरू हुई है। हमने अभी तक वानखेड़े के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, इसलिए आवेदन समय से पहले है।

एनसीबी के समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके खिलाफ जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया। वह इस मामले में सीबीआई या किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करते हैं। समीर ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं जताया है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की जांच  NIA या CBI को सौंपे जाने की मांग की है। 

Web Title: mumbai police can arrest me, Sameer Wankhede reaches mumbai high court fearing arrest police can arrest him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे