मुंबई, गुजरात से 120 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एअर इंडिया के पूर्व पायलट समेत छह लोग गिरफ्तार
By अनिल शर्मा | Updated: October 7, 2022 13:17 IST2022-10-07T09:20:58+5:302022-10-07T13:17:47+5:30
जब्त किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने इस सिलसिले में ‘एअर इंडिया’ के एक पूर्व पायलट समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबई, गुजरात से 120 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, एअर इंडिया के पूर्व पायलट समेत छह लोग गिरफ्तार
मुंबईः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गुजरात से 60 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है। इस मामले में एअर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनसीसीबी के उपमहानिदेशक संजय सिंह ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना खुफिया इकाई को मिली एक विशिष्ट जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के मिलने बाद दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय और इसकी मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने तीन अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी की और 10 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की।’’
#UPDATE NCB ने लगभग 120 करोड़ रुपये मूल्य के 60 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले मेफेड्रोन ड्रग (MD) को जब्त कर सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया और कई शहरों से गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है: NCB https://t.co/UKm7K08HUYpic.twitter.com/GWr5cjbg4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2022
सिंह ने बताया कि एनसीबी के दल ने इस सिलसिले में जामनगर से एक और मुंबई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘एनसीबी के दल ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम में बृहस्पतिवार को छापा मारा और 50 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद एनसीबी ने इस गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी का नाम सोहेल गफार माहिदा है, जो एअर इंडिया का पूर्व पायलट है। मेफेड्रोन एक मादक पदार्थ है, जिसे ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी के रूप में भी जाना जाता है। यह नशीला पदार्थ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।