Mumbai Cyber ​​Fraud: 4 माह में 11.16 करोड़ रुपये?, शेयर में लगाओ और करोड़ों कमाओ, 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन से ठगी, कैफ इब्राहिम अरेस्ट, 33 डेबिट कार्ड-12 चेक बुक बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 10:24 IST2024-11-28T10:23:42+5:302024-11-28T10:24:30+5:30

Mumbai Cyber ​​Fraud: पीड़ित की शेयर बाजार में निवेश में गहरी रुचि थी तथा उन्हें साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था।

Mumbai Cyber ​​Fraud Lost Rs 11-16 crore in 4 months Invest stock market get profit 75 year old retired captain cheated Kaif Ibrahim arrested 33 debit cards 12 check books | Mumbai Cyber ​​Fraud: 4 माह में 11.16 करोड़ रुपये?, शेयर में लगाओ और करोड़ों कमाओ, 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन से ठगी, कैफ इब्राहिम अरेस्ट, 33 डेबिट कार्ड-12 चेक बुक बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित को अपने ऑनलाइन निवेश खाते में मुनाफा दिखाई दिया। मुनाफा निकालने की कोशिश की तो 20 प्रतिशत सेवा कर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, इसलिए दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Mumbai Cyber ​​Fraud: मुंबई में 75 वर्षीय एक सेवानिवृत्त कैप्टन ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आकर्षक मुनाफे के लालच में आकर साइबर धोखाधड़ी में चार माह में 11.16 करोड़ रुपये गंवा दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद की हैं। पीड़ित की शेयर बाजार में निवेश में गहरी रुचि थी तथा उन्हें साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया था।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित को अपने ऑनलाइन निवेश खाते में मुनाफा दिखाई दिया। हालांकि, जब उन्होंने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उन्हें 20 प्रतिशत सेवा कर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया, ‘‘इस साल अगस्त और नवंबर के बीच पीड़ित से 11.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई।’’ जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया। पीड़ित ने इन खातों में 22 बार धन राशि अंतरित की थी। दो खातों की निगरानी करने पर पुलिस को पता चला कि एक महिला ने चेक के माध्यम से छह लाख रुपये निकाले थे, जिसने ‘केवाईसी’ सत्यापन के लिए पैन कार्ड उपलब्ध कराया था। पूछताछ में महिला ने कैफ इब्राहिम मंसूरी के कहने पर रुपये निकालने की बात कबूल की।

पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया, जहां उसके पास 12 विभिन्न बैंक खातों से जुड़े 33 डेबिट कार्ड मिले जिनका इस्तेमाल पीड़ित की धन राशि से 44 लाख रुपये अंतरित करने के लिए किया गया था। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: Mumbai Cyber ​​Fraud Lost Rs 11-16 crore in 4 months Invest stock market get profit 75 year old retired captain cheated Kaif Ibrahim arrested 33 debit cards 12 check books

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे