Mumbai IAS Couple Daughter Suicide: 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या, महाराष्ट्र कैडर के आईएएस दंपति की 27 वर्षीय बेटी ने खुदकुशी की, पढ़िए सुसाइड नोट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2024 13:51 IST2024-06-03T13:49:40+5:302024-06-03T13:51:08+5:30
Mumbai IAS Couple Daughter Death: हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी।

file photo
Mumbai IAS Couple Daughter Death: दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के निकट सोमवार तड़के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी दंपति की 27 वर्षीय बेटी ने कथित तौर पर एक इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कानून की पढ़ाई कर रही लिपि तड़के करीब चार बजे राज्य सचिवालय के निकट इमारत से कूद गई। अधिकारियों ने बताया कि उसे तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
"Lipi (27), daughter of Vikas Chandra Rastogi and Radhika Rastogi, jumped from 10th floor of their Govt accommodation at Nariman Point at around 4am. She was immediately taken to GT Hospital where she was declared dead. She was studying LLB at Sonipat Haryana and was in anxiety…
— ANI (@ANI) June 3, 2024
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से सुसाइट नोट मिला है, जिसमें कथित तौर पर लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को दोष न दिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि कफ परेड थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
लिपि के पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव हैं जबकि मां राधिका रस्तोगी भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और राज्य में सेवारत हैं। इससे पहले, 2017 में महाराष्ट्र कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों मिलिंद और मनीषा म्हैसकर के 18 वर्षीय बेटे ने मुंबई में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
The 27-year-old daughter of an IAS officer of Maharashtra cadre died allegedly by suicide. Details awaited.
— ANI (@ANI) June 3, 2024