Mukesh Sahani Father Murder: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन के घर से देशी शराब के 38 खाली पाउच मिले, सूद के पैसे का लेन-देन के बाद अहम खुलासा
By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2024 14:22 IST2024-07-20T14:21:46+5:302024-07-20T14:22:45+5:30
Mukesh Sahani Father Murder: एसएसपी जगुनाथ रेडी ने बताया कि जिन तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से दो ने मृतक जीतन सहनी से ब्याज पर पैसे लिए थे।

file photo
पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस को मृतक जीतन साहनी के घर से देशी शराब के 38 खाली पाउच भी मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है। ऐसे में पुलिस यह मान रही है कि यह शराब यहां सेवन किया गया है। इसकी जानकारी खुद दरभंगा के एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी। साथ ही शराब कारोबार के एंगल से भी अब पुलिस जांच करेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि अब तक हत्या के पीछे सूद ब्याज का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव के मोहम्मद सितारे, मोहम्मद छोटे लहेरी और मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी जगुनाथ रेडी ने बताया कि जिन तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से दो ने मृतक जीतन सहनी से ब्याज पर पैसे लिए थे।
उन्होंने बताया कि मृतक के घर के पीछे से बरामद लाल रंग की संदूक से 24 कागजात बरामद किए गए थे। उनमें दो जमीन के कागजात हैं, जबकि 21 कागजात रुपये के लेनदेन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी मोहम्मद सितारे ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक जीतन सहनी से 20 हजार रुपये उधार लिए थे और बदले में अपनी बाइक और जमीन के कागजात गिरवी रखे थे।
इसी तरह से दूसरे आरोपी मो. छोटे लहेरी ने भी ब्याज पर उधार पैसे लिए थे। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से किसी की जमीन तो किसी का बाइक बंधक रख जीतन साहनी ने सभी को कर्ज के रूप में पैसे दिए थे। उन्होंने कहा कि काजिम अंसारी के रिमांड के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
न्यायालय से दरभंगा पुलिस ने चार दिन का रिमांड मांगा है ताकि हत्या में प्रयोग हथियार को ढूंढ सके और कुछ सबूत जुटा सके। हालांकि, अभी अनुसंधान जारी है। आगे कुछ जांच में सामने आएगा तो कानूनी कार्रवाई चलती रहेगी। इसबीच मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की बीवी नजराना खातून ने कहा कि मेरा पति बिल्कुल निर्दोष हैं। जीतन सहनी और मेरे शौहर के बीच चाचा और भतीजे जैसा रिश्ता था।
जीतन सहनी भांग, गांजा, शराब जैसे नशे का सामान बेचते थे। गांव का बच्चा-बच्चा यह जानता है और बोल सकता है। वह खुद भी शराब पिया करते थे और काजिम अंसारी को जबर्दस्ती शराब पिलाया करते थे। यह बात आसपास के लोग भी जानते हैं। नजराना खातून ने कहा कि मेरे पति को पुलिस फांस रही है। कत्ल वाली रात को वह घर पर ही थे।
उस रात को वह घर पर बच्चों के साथ सो रहे थे। उसने बताया कि पुलिस ने उसके पति और बच्चों को खूब पीटा था और जबर्दस्ती मेरे पति से गुनाह कबूल कराया था। वहीं, आरोपी काजिम अंसारी के बड़े बेटे मो फैजान ने भी अपने पिता को निर्दोष बताया। उसने कहा कि मेरे पिता जब पूरी रात मेरे साथ सो रहे थे, तो वह खून कैसे कर सकते हैं?