Mukesh Sahani Father Murder Case: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद सियासत तेज, नीतीश सरकार पर सवाल, एसआईटी गठित, लीड करेंगी काम्या मिश्रा, जानें अपडेट
By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2024 14:34 IST2024-07-16T14:32:59+5:302024-07-16T14:34:05+5:30
Mukesh Sahani Father Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर मंगलवार को चाकू मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

photo-ani
Mukesh Sahani Father Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हुई बेरहमी से हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। राज्य के सियासी गलियारे में शोक संवेदना व्यक्त किए जाने के साथ ही कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं। इस बीच इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद अब दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इस एसआईटी को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लीड करेंगी। एसआईटी जल्द ही अपना रिपोर्ट पेश करेगी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। जीतन सहनी की मंगलवार को हत्या हो गई। सुबह घर के अंदर ही क्षत-विक्षत शव मिला है।
दरभंगा पुलिस के प्राथमिक बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया से यह मामला चोरी के दौरान हत्या का लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि घर में चोरी की नियत से चोर घुसे और जीतन सहनी के विरोध करने पर चोरों ने हमला कर हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंचे डीआईजी बाबू राम ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। यह काफी संवेदनशील मामला है, इसलिए हम लोग खुद कैंप किए हुए हैं।
हम लोग अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। हम लोगों को घर में 3 ग्लास मिले हैं। वहीं घर के बाहर एक अलमारी भी मिली है, जिसमें कई कागजात मिले हैं। अभी तक हम लोगों कई सुराग मिले हैं, जिससे अब चोरी से ऊपर की बात सामने आई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के वक्त मुकेश सहनी मुंबई में थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा है कि पिता के हत्या से स्तब्ध हूं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है। बताया जाता है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी घर में अकेले ही रहते थे। घर में उनके अलावा 2- 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे। मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं। हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों ने चाकू से गोदकर जीतन सहनी की हत्या की है। चाकू भी इस तरह से गोदा गया है कि उनका पेट फट गया और उनकी आंत तक बाहर आ गई। चाकू से घाव के निशान उनके हाथ और पैरों के अलावा चेहरे पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी साफ नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर रात की हो सकती है।
पुलिस का कहना है कि घटना के समय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने कमरे में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से हथियारबंद अपराधी उनके कमरे में घुसे और ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। अपराधियों ने चाकू से जीतन सहनी पर कई वार किए हैं। हर जगह घाव के निशान हैं। जीतन सहनी की लाश बुरी हालत में बिस्तर पर मिला है।
शव के पास ही टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक धार्मिक पुस्तक भी मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया। पुलिस का अनुमान है कि घटना में शामिल अपराधी उनका पूर्व परिचित हो सकता है। घटना में पहले से जानकार भी शामिल हो सकता है। वहीं, मुकेश सहनी के पिता की हत्या को विपक्ष बड़ा मुद्दा बना लिया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश पर हमलावर हैं। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद जदयू, भाजपा और राजद समेत सभी दलों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। जीतन सहनी की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की है।
नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी को इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश साहनी के पिता की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।
जबकि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार पुलिस बिना आम और खास में फर्क किए काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है और उसे इस बात की दिशा निर्देश दिए हुए हैं।
जो भी अपराधी होगा उसे बहुत जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा। वहीं, विपक्षी राजद ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राज्य बिहार में माइंडलेस में गवर्नमेंट चल रहा है। मुख्यमंत्री का आवास तय करता हैं कि किसको फंसाना है किनको बचाना है।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की हत्या की घटना को अत्यंत दुखद बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। दरभंगा एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बिरौल अनुमंडल पुलिस के पदाधिकारी, बिरौल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर हैं।
जांच के लिए दरभंगा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। बिहार सरकार के मंत्री रह चुके मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं। वीआईपी विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’’ (इंडिया) की सहयोगी है। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’’
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने ‘‘एक्स’’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है। दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी।
मुकेश सहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं हैं।’’ राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बेहद निंदनीय घटना है। बिहार में क्या हो रहा है? बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं। वह इस घटना से अनजान होंगे। बिहार राज्य भगवान भरोसे है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिताजी जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या बेहद दुखद व निंदनीय है। हम उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथी, सहनी जी को न्याय मिले।’’