MP News: 7 की मौत और 3 घायल?, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार-पिकअप को उड़ाया, फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2025 10:50 IST2025-03-13T10:49:17+5:302025-03-13T10:50:07+5:30

MP News: बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था।

MP News 7 dead and 3 injured Gas tanker coming wrong direction blew car-pickup trapped people taken out help crane | MP News: 7 की मौत और 3 घायल?, गलत दिशा में आ रहे गैस टैंकर ने कार-पिकअप को उड़ाया, फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला

file photo

Highlightsटैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और दो कारों के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था।

टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि ये लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Web Title: MP News 7 dead and 3 injured Gas tanker coming wrong direction blew car-pickup trapped people taken out help crane

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे