MP साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जीवाड़े में इस्तेमाल 7948 सिम हुए ब्‍लॉक, फेसबुक पर ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

By आजाद खान | Published: March 23, 2022 08:06 AM2022-03-23T08:06:49+5:302022-03-23T08:18:40+5:30

राज्य साइबर पुलिस के मुताबिक, ये सिम कार्ड फर्जी पते से लिए जाते हैं जिनकों साइबर अपराध में इस्तेमाल किया जाता है।

mp cyber police got great success 7948 sim used in fraud was blocked used to make people victims on Facebook crime news in hindi | MP साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जीवाड़े में इस्तेमाल 7948 सिम हुए ब्‍लॉक, फेसबुक पर ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

MP साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फर्जीवाड़े में इस्तेमाल 7948 सिम हुए ब्‍लॉक, फेसबुक पर ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

Highlightsराज्य साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।पुलिस ने ऐसे करीब 7,948 फर्जी सिम कार्ड को बंद करवाया है। फेसबुक के जरिए ठगी के बाद इन अपराधियों की खुलासा हुआ था।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश राज्य साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रदेश में फर्जी नाम पर सिम कार्ड जारी करवाकर साइबर अपराधों में इसका उपयोग करने वालों के सिम कार्ड को बंद करने का निर्देश विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों को दिया था, जिसके बाद एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी ने ऐसे करीब 8,000 सिम कार्ड को बंद कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश समेत हरियाणा और झारखंड के कई इलाकों में यह अपराध दिन-दहाड़े चलता है लेकिन इस मामले में आज तक कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। 

क्या कहा साइबर पुलिस अधीक्षक ने

साइबर जोन ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने वर्ष 2020 में साइबर पुलिस जोन ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे फेसबुक पर विज्ञापन के जरिये एक कार खरीदने का ऑफर मिला था और फिर फोन पर बात हुई, जिसमें 1.75 लाख रुपए उससे कार के एवज में लिए गए लेकिन कार नहीं मिली। 

फर्जी पते पर लिए जाते हैं सिम

अग्रवाल ने कहा कि इस शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की और यह तथ्य निकलकर आया कि जिस फोन से रुपए मांगे गए थे, वो सिम किसी अन्य नागरिक के पहचान दस्तावेजों का प्रयोग कर फर्जी तरीके से जारी कराया गया था और आरोपी इसका इस्तेमाल ठगी में करते थे। 

8 आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई वैधानिक कार्रवाई

अग्रवाल ने बताया कि विवेचना के बाद फर्जी सिम जारी करने की प्रक्रिया में संलिप्त आठ आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, विवेचना टीम ने आरोपियों की तलाश में एकत्र किये गये डाटा के विश्लेषण पर पाया कि प्रकरण में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों के उपयोगकर्ताओं ने विगत एक वर्ष की अवधि में लगभग 20,000 मोबाइल नंबरों को प्रयोग किया। 

7,948 सिम कार्ड कराए गए बंद

अग्रवाल ने बताया कि इन नंबरों को संदिग्ध मानते हुए इन्हें जारी करने वाली विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों - वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल एवं बीएसएनएल- को इन नंबरों के दोबारा सत्पापन के लिए लिखा गया, जिसके बाद वोडाफोन-आइडिया ने कार्रवाई करते हुए करीब 7,948 सिम को बंद कर दिया। अधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी तादात में सिम कार्ड बंद कराये जाने का यह संभवतः पूरे देश में अपनी तरह का पहला मामला है। 

Web Title: mp cyber police got great success 7948 sim used in fraud was blocked used to make people victims on Facebook crime news in hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे