MP Chhindwara Mass Murder: 21 मई को शादी, सबसे पहले नई नवेली पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, आत्महत्या करने से पहले मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों को ऐसे मारा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 29, 2024 11:47 IST2024-05-29T11:44:58+5:302024-05-29T11:47:03+5:30

MP Chhindwara Mass Murder killing: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने संयुक्त परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

MP Chhindwara Mass Murder killing Marriage 21st May, first cut newlywed wife axe before committing suicide killed mother, sister, brother, sister-in-law nephew nieces | MP Chhindwara Mass Murder: 21 मई को शादी, सबसे पहले नई नवेली पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, आत्महत्या करने से पहले मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों को ऐसे मारा

सांकेतिक फोटो

HighlightsMP Chhindwara Mass Murder killing: घटना मंगलवार देर रात बोदल कछार गांव में हुई।MP Chhindwara Mass Murder killing: घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।MP Chhindwara Mass Murder killing: छिंदवाड़ा मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर है।

MP Chhindwara Mass Murder killing: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्या का मामला सामना आया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचकर जांच तेज कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार के आठ सदस्यों की हत्या की। घटना महुलझिर थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल बोदल कछार गांव की है।रिपोर्टों के अनुसार परिवार के मुखिया ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले अपने परिवार के आठ सदस्यों को कुल्हाड़ी मार दी। पुलिस घटना की जांच कर रही थी।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी की 21 मई को शादी हुई थी। आरोपी ने सबसे पहले नई नवेली दुल्हन पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद अपनी मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला। महुलझिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों में आरोपी की पत्नी और परिवार के सदस्य शामिल हैं।

आरोपी ने अपने भाई के एक बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह बच गया और पुलिस को सूचना दी। सभी लोग आसपास के घरों में रहते थे। युवक की हाल ही में शादी हुई थी। आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की गयी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह नशे का आदी था या नहीं।

घटना सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। वारदात के बाद मृतकों के शव घर में बिखरे हुए मिले। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। आरोपी की पहचान दिनेश नामक आदिवासी व्यक्ति के रूप में हुई।

परिवार का एक बच्चा भागकर हमले से बचने में कामयाब रहा और उसने बाद में अधिकारियों को सतर्क कर दिया। परिवार के सदस्य अगल-बगल के मकानों में रहते थे। पुलिस को मृतकों के शव घर के परिसर में मिले हैं, और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे स्थानीय समुदाय में व्यापक दहशत है।

English summary :
MP Chhindwara Mass Murder killing Marriage 21st May, first cut newlywed wife axe before committing suicide killed mother, sister, brother, sister-in-law nephew nieces


Web Title: MP Chhindwara Mass Murder killing Marriage 21st May, first cut newlywed wife axe before committing suicide killed mother, sister, brother, sister-in-law nephew nieces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे