लखनऊ में नाबालिग बेटी ने मां और भाई की गोली मारकर की हत्या, पिता दिल्ली में हैं रेलवे अधिकारी, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: August 30, 2020 04:44 AM2020-08-30T04:44:10+5:302020-08-30T04:44:10+5:30

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह (किशोरी) गंभीर मानसिक तनाव में थी। वह आमेचर (नौसिखिया) निशानेबाज है और उसने अपराध में शूटिंग गन (जिससे निशानेबाजी सीखी जाती है) का इस्तेमाल किया।’’

Mother and brother shot dead by minor daughter in Lucknow, father is a railway officer in Delhi | लखनऊ में नाबालिग बेटी ने मां और भाई की गोली मारकर की हत्या, पिता दिल्ली में हैं रेलवे अधिकारी, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsआर.डी. बाजपेयी जो दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है उनका परिवार लखनऊ में रहता है, जिसके घर से दो शव बरामद किए गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है।जांच के बाद यह पता चला कि यह घटना गोली मारकर हुई थी और बेटे को सिर में गोली लगी थी और मां को भी गोली लगी थी।

लखनऊप्रांतीय राजधानी में शनिवार दोपहर बाद रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या का पुलिस ने कुछ ही देर में खुलासा करते हुए नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दावा है कि मानसिक तनाव से गुजर रही बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया।

उन्होंने बताया कि बच्ची निशानेबाज है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और ब्लेड बरामद कर लिया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह (किशोरी) गंभीर मानसिक तनाव में थी। वह आमेचर (नौसिखिया) निशानेबाज है और उसने अपराध में शूटिंग गन (जिससे निशानेबाजी सीखी जाती है) का इस्तेमाल किया।’’

उनसे जब पूछा गया कि कुछ ऐसी भी सूचना मिल रही है कि किशोरी के कमरे से एक कंकाल मिला है, इसपर अवस्थी ने जवाब दिया ''नहीं-नहीं वह कंकाल की तस्वीर मात्र थी ।'' पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया, ‘‘सूचना आयी थी कि आर.डी. बाजपेयी जो दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है उनका परिवार यहां रहता है और यहां पर दो शव मिले थे।

सूचना मिली थी कि किसी ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पत्नी का नाम मालिनी बाजपेयी और बेटे का नाम शरद था। जांच के बाद यह पता चला कि यह घटना गोली मारकर हुई थी और बेटे को सिर में गोली लगी थी और मां को भी गोली लगी थी।''

उन्होंने बताया, ‘‘जब पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की गयी तो यह बात प्रकाश में आयी कि इनकी बेटी जो नाबालिग है उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने मां और भाई दोनों को गोली मारी है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ में उसने (बेटी) ने यह भी बताया कि उसने अपने को रेजर से काटा है, रेजर भी बरामद हो गया है।

उसके दाहिने हाथ में रेजर से काटने के निशान थे, जिसपर उसने पट्टी बांधी हुई है।’’ पांडेय ने आगे बताया, ‘‘पूछताछ से किशोरी के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आयी है। उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सारी पूछताछ उसके नाना और रिश्तेदारों के समक्ष हुई है।

इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थीं।’’ पांडेय ने बताया कि किशोरी ने अपने घर के बाथरूम में जैम से ''डिस्कवालीफाइड ह्यूमन'' लिखा है और उस शीशे पर भी गोली मारी है। पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘किशोरी ने बताया कि उसने पांच गोलियां लोड की थी, जिसमें से एक शीशे में मारी।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिये पुलिस के अधिकारियों की छह टीमें बनायी गयी थी, इसके अलावा फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों का भी सहारा लिया गया। गौरतलब है कि राजधानी के अतिविशिष्ठ इलाके गौतमपल्ली में शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में तैनात रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

यह इलाका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां पर आसपास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी का नाम मालिनी (करीब 45 वर्ष) है जबकि बेटे का नाम शरद (20) है। भाषा जफर अर्पणा अर्पणा

Web Title: Mother and brother shot dead by minor daughter in Lucknow, father is a railway officer in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे