बिहार में फिर सामने आई है मॉब लिंचिंग की घटना, बाइक चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से युवक की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: June 27, 2022 05:59 PM2022-06-27T17:59:46+5:302022-06-27T18:01:31+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को गांव के एक घर के बाहर लगे बाइक को तीन चोरों ने निशाना बनाया। गांव के ही कुछ लोगों ने ये देख लिया और शोर मचाने लगे। शोर मचाए जाने के कारण तीनों चोर मौके से फरार हो गये। लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। जिसकी बाद में मौत हो गई।

Mob lynching in Bihar, youth dies due to mob lynching on charges of theft | बिहार में फिर सामने आई है मॉब लिंचिंग की घटना, बाइक चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से युवक की मौत

बिहार में फिर सामने आई है मॉब लिंचिंग की घटना, बाइक चोरी के आरोप में भीड़ की पिटाई से युवक की मौत

Highlightsयुवक की पहचान बिहटा के दरियापुर के राहुल कुमार (22) के रूप में हुईपहले भी बाइक चोरी के मामले उसपर केस दर्ज हो चुका है

पटना:पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट गांव से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहां बाइक चोरी के आरोपी को गुस्साई भीड़ ने बेरहमी से इतनी पिटाई कर दी कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भीड़ ने बाइक चोरी करने के आरोप में उसे तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। पिटाई के बाद पुलिस ने चोर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की सलाह दी। इस बीच युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को गांव के एक घर के बाहर लगे बाइक को तीन चोरों ने निशाना बनाया और उसे चोरी करने का प्रयास करने लगे। गांव के ही कुछ लोगों ने ये देख लिया और शोर मचाने लगे। शोर मचाए जाने के कारण तीनों चोर मौके से फरार हो गये। लेकिन दो चोरों को ही भागने में सफलता मिली। एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। घंटो उसको घसीटते रहे, खेतों में लिटाकर लाठी डंडे से पीटते रहे। पीड़ित इतना बेबस था कि वो रहम की भीख मांगने के सिवाय कुछ कर भी नहीं सका। 

वहीं, मॉब लिंचिंग के तरह की इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान बिहटा के दरियापुर के राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पहले भी बाइक चोरी के मामले उसपर केस दर्ज हो चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Mob lynching in Bihar, youth dies due to mob lynching on charges of theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे