बिहार: हनुमान मंदिर के पास लड़कों को देख हुआ शक, भीड़ ने एक को मार डाला, एक अधमरा

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2019 07:25 PM2019-05-10T19:25:54+5:302019-05-10T19:25:54+5:30

मॉब लिंचिंग का शिकार अपराधी बेगूसराय के पन्हास का रहने वाला अमन कुमार (25) था. अमन अपने एक साथी के साथ गुरुवार की रात बाइक से भर्रा हनुमान मंदिर के समीप आया था. गांववालों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उसे पीटने लगे.

Mob lynching in begusarai bihar one boy dead and one injured | बिहार: हनुमान मंदिर के पास लड़कों को देख हुआ शक, भीड़ ने एक को मार डाला, एक अधमरा

बिहार: हनुमान मंदिर के पास लड़कों को देख हुआ शक, भीड़ ने एक को मार डाला, एक अधमरा

बिहार में एकबार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां उन्मादी भीड ने एक लड़के की जान ले ली, जबकि एक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा हनुमान मंदिर के समीप की है. घटना गुरुवार की देर रात्रि की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे दो युवकों की ईंट-पत्थर से जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया जा रहा है.

मॉब लिंचिंग का शिकार अपराधी बेगूसराय के पन्हास का रहने वाला अमन कुमार (25) था. अमन अपने एक साथी के साथ गुरुवार की रात बाइक से भर्रा हनुमान मंदिर के समीप आया था. गांववालों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ तो उसे पीटने लगे. इस दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि, उसके साथ आया एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों ने उसकी बाइक भी ईंट-पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी.

घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने बताया कि जख्मी बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आज बताया कि पनहास गांव के रहने वाले अमन कुमार और संदीप कुमार रात को भरार् गांव में घूम रहे थे, तभी गांव के ही एक व्यक्ति से उनका झगड़ा हो गया. इसी बीच विवाद बढ़ गया और ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.

 इस घटना में अमन कुमार की मौत हो गई, जबकि संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया. प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवक अपराधिक किस्म थे, मृतक कई मामलों में आरोपी था. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Web Title: Mob lynching in begusarai bihar one boy dead and one injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे