Mirzapur Double Murder: जिस दादा-दादी ने किया लाड़-प्यार, उसी को पोते ने कुल्हाड़ी से काटा; जानें क्यों
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2025 14:34 IST2025-01-05T14:33:59+5:302025-01-05T14:34:48+5:30
Mirzapur Double Murder: घटना शनिवार देर शाम राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव तालर पहाड़ी की है

Mirzapur Double Murder: जिस दादा-दादी ने किया लाड़-प्यार, उसी को पोते ने कुल्हाड़ी से काटा; जानें क्यों
Mirzapur Double Murder: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक कलयुगी पोते ने अपने ही दादा दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय एक किशोर ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने दादा-दादी की हत्या कर दी और खुद को भी घायल कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम राजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव तालर पहाड़ी की है जहां पीतांबर (85) और उनकी पत्नी हीरावती (80) पर उनके पोते ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘आरोपी किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर रहा था। दादा-दादी ने रोकने का प्रयास किया तो उसने उन पर भी प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके बाद उसने खुद को घायल कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।