बेटी की गला घोंटकर की हत्या, सिर को धड़ से किया अलग..., दिल दहला देगी मेरठ की बेरहम मां की कहानी
By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2025 11:44 IST2025-06-06T11:42:42+5:302025-06-06T11:44:57+5:30
Honour Killing in Meerut: 17 वर्षीय छात्रा आस्था की गला दबाकर हत्या।

बेटी की गला घोंटकर की हत्या, सिर को धड़ से किया अलग..., दिल दहला देगी मेरठ की बेरहम मां की कहानी
Honour Killing in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मां की ममता शर्मसार हुई है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला जब सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने बताया कि मेरठ में ऑनर किलिंग के तहत एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि वह फोन पर एक लड़के से बात कर रही थी।
पुलिस ने लड़की के शव को नहर से बरामद किया, जिसके बाद तहकीकात करने पर पूरा मामला सामने आया है। इस खबर से पूरे इलाके में दहशत मच गई। कथित तौर पर, महिला ने अपनी बेटी आस्था को फोन पर एक लड़के से बात करते हुए पाया, जिसके बाद मां और बेटी के बीच हाथापाई हुई।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑनर किलिंग –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 6, 2025
17 वर्षीय छात्रा आस्था की गला दबाकर हत्या। धड़ से सिर अलग करके लाश रजवाहे में फेंकी। पुलिस ने छात्रा की मां, भाई, ममेरे भाई, दोस्त हिरासत में लिए। पता चला है कि छात्रा कॉल पर एक लड़के से बात कर रही थी। फैमिली ने उसको देख लिया। लड़ाई हुई तो… pic.twitter.com/cqp0UWCHrs
जब विवाद हिंसक हो गया, तो महिला ने पहले आस्था की गला घोंटकर हत्या कर दी और मदद के लिए अपने भाई और रिश्तेदारों को बुलाया। इसके बाद सभी आरोपियों ने उसके शव का सिर काटकर नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में उसकी मां, भाई, चचेरे भाई और एक पारिवारिक मित्र को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे मामले से जुड़ी बातों के लिए पूछताछ कर रही है।