Meerut News: देवर संग फरार महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, 3 महीने बाद वापस लौटी तो देवर संग रहने की पकड़ी जिद्द; 7 महीने पहले हुई थी शादी

By अंजली चौहान | Updated: May 1, 2025 13:34 IST2025-05-01T13:32:22+5:302025-05-01T13:34:24+5:30

Meerut News: मेरठ में एक महिला अपने देवर के साथ भाग गई

Meerut Woman absconded with brother-in-law made serious allegations against husband when she returned after 3 months she insisted on living with brother-in-law | Meerut News: देवर संग फरार महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, 3 महीने बाद वापस लौटी तो देवर संग रहने की पकड़ी जिद्द; 7 महीने पहले हुई थी शादी

Meerut News: देवर संग फरार महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, 3 महीने बाद वापस लौटी तो देवर संग रहने की पकड़ी जिद्द; 7 महीने पहले हुई थी शादी

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 25 वर्षीय एक महिला अपने पति को छोड़ देवर संग भाग गई। कई दिनों तक फरार रहने के बाद महिला आखिरकार ससुराल लौट आई और देवर के साथ रहने की जिद्द करने लगी। इस बीच, महिला ने अपने शौहर पर गंभीर आरोप लगाए है। विवाहिता का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही है कि उसके पति में शारीरिक कमी है जिसकी वजह से वह उसे छोड़ गई। 

महिला ने पति की बहन पर भी आरोप लगाया कि ननद ने उसका वीडियो देवर संग बना लिया और उसके बदले 5 लाख  मांगे जिसकी वजह से महिला भाग गई। महिला का कहना है कि ससुराल वाले 5 लाख की मांग कर रहे वरना वो वीडियो लीक कर देंगे और दूल्हे में शारीरिक कमी है जिसकी वह दवा भी लेता है। 

महिला के खुलासे से पहले खबर थी कि उसे अपने पति की दाढ़ी पसंद नहीं थी इसलिए वह क्लीनशेव देवर संग भाग गई। लिसाड़ी गेट इलाके के रहने वाले मोहम्मद शाकिर की शादी इंचौली की अर्शी से हुई थी। शादी के सात महीने बाद, अर्शी उसके छोटे भाई मोहम्मद साबिर के साथ भाग गई, शक है कि शाकिर पर ऐसा हुआ है। शाकिर ने कहा कि दाढ़ी रखने के फैसले को लेकर दंपति में अक्सर बहस होती थी। शाकिर ने याद किया कि अर्शी ने बार-बार उससे साफ-सुथरा रहने के लिए कहा और उसे दाढ़ी वाला लुक पसंद नहीं आया।

शाकिर ने स्थानीय पुलिस को बताया, "उसने मुझसे बार-बार कहा कि उसे दाढ़ी में मेरा लुक पसंद नहीं है और उसने यह भी चेतावनी दी कि अगर मैंने दाढ़ी नहीं कटवाई तो वह एक दिन घर छोड़कर चली जाएगी।" शाकिर ने पुलिस को बताया कि अर्शी 3 फरवरी को उनके घर से गायब हो गई और कथित तौर पर अपने साथ कुछ निजी सामान भी ले गई। उसने कहा कि उनके फोन बंद हो गए हैं। 

मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश की जा रही है। और जांच के बाद महिला और पुरुष आखिरकार वापस मेरठ लौट आए हैं। फिलहाल पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है और मामले की जांच चल रही है। 

Web Title: Meerut Woman absconded with brother-in-law made serious allegations against husband when she returned after 3 months she insisted on living with brother-in-law

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे