Meerut Saurabh Kumar Murder Case: मरी मां से बात करता था प्रेमी साहिल?, प्रेमिका मुस्कान देती थी साथ, सौरभ के माता-पिता बोले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2025 17:55 IST2025-03-20T17:33:18+5:302025-03-20T17:55:35+5:30

Meerut Saurabh Kumar Murder Case: सौरभ की मां रेणु देवी ने कहाकि ऐसा कह कर मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

Meerut Saurabh Kumar Murder Case live killer Muskan mother know crime Saurabh's parents said lover Sahil Shukla superstitious | Meerut Saurabh Kumar Murder Case: मरी मां से बात करता था प्रेमी साहिल?, प्रेमिका मुस्कान देती थी साथ, सौरभ के माता-पिता बोले

file photo

Highlightsहकीकत यही है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पहले से पता था।सौरभ की छह साल की बेटी को उसकी मौत के बारे में पता था। वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं’।

Meerut Saurabh Kumar Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं, सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के माता-पिता का यह कहना कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता नहीं था, पूरी तरह गलत है। सौरभ की मां रेणु देवी ने कहा, ‘‘ऐसा कह कर मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यही है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पहले से पता था।

कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए ही वे पुलिस थाने गए थे।’’ यही नहीं रेणू देवी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि सौरभ की छह साल की बेटी को उसकी मौत के बारे में पता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ लोगों से पता चला है कि वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं’।’’

हालांकि इस बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बच्ची के परिवार वालों ने उसे बता दिया होगा या जब मुस्कान परिवार वालों को घटना की कहानी सुना रही होगी तब बच्ची वहीं मौजूद होगी। सिंह ने कहा कि बच्ची को इस बारे में कुछ पता नहीं था।

उन्होंने कहा कि मुस्कान और साहिल को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस अदालत में आवेदन करेगी। सिंह ने कहा कि मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ की हत्या करने की साजिश रच रही थी। वहीं, इस मामले में यह भी सामने आया है कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहिल की मां का निधन हो चुका है और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से ‘स्नैपचैट’ की एक फर्जी आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि ‘‘तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।’’

सिंह ने बताया कि दरअसल मुस्कान ने साहिल को ऐसा अनुभव कराया कि वह साहिल की मां से बात कर सकती है। इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा, जहां पूजा के बाद सामान दबाया जा सके। सिंह ने बताया कि मुस्कान साजिश रच रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ा जा सके।

उन्होंने बताया कि जब मुस्कान को पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने मुर्गा काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी तथा हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुस्कान को इस बात का पता था कि सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजन उसके बारे में पूछताछ करने की कोशिश नहीं करेंगे क्योंकि सौरभ दो साल से बाहर रह रहा था।

Web Title: Meerut Saurabh Kumar Murder Case live killer Muskan mother know crime Saurabh's parents said lover Sahil Shukla superstitious

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे