Mathura Crime News: शर्मनाक! गुरु से घिनौनी हरकत, तमंचे का डर दिखाकर 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक से 3 युवक ने किया कुकर्म, वीडियो बनाया और 50000 वसूले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2024 15:15 IST2024-08-23T15:13:56+5:302024-08-23T15:15:21+5:30

Mathura Crime News: एसएचओ ने बताया कि पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आदेश पर यह मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Mathura Crime News Shameful 3 youths rape 70 year old retired teacher committed misdeeds threatening pistol video recovered Rs 50000 up police | Mathura Crime News: शर्मनाक! गुरु से घिनौनी हरकत, तमंचे का डर दिखाकर 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक से 3 युवक ने किया कुकर्म, वीडियो बनाया और 50000 वसूले

सांकेतिक फोटो

HighlightsMathura Crime News: धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये भी वसूल किये। Mathura Crime News: प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।Mathura Crime News: अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई है।

Mathura Crime News: मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र के एक गांव में सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक से तीन युवकों ने कथित तौर पर तमंचे के बल पर कुकर्म किया और इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये भी वसूल किये। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जमुनापार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) छोटे लाल ने बताया कि क्षेत्र गांव के निवासी 70 वर्षीय अवकाश प्राप्त अध्यापक ने तीन युवकों के खिलाफ तमंचे का डर दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 50 हजार रुपये की रकम वसूली तथा पैसे लेने के बावजूद बाद में वीडियो को सार्वजनिक कर दिया। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उनके आदेश पर यह मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरी ओर, पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर शुरुआती शिकायत की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह 10 जून की धटना है। पीड़ित ने कहा कि जब वह किसी काम से जा रहे थे तभी गांव के बाहर तीन युवकों युगल, सोनू व बाबूलाल ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने का भय दिखाकर उनके साथ कुकर्म किया और इस घटना का वीडियो भी बना लिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इसके बाद 26 जून को एक बार फिर उन लोगों ने उनके साथ कुकर्म किया और 50 हजार रुपये देने की मांग करने के साथ धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा। बुजुर्ग ने कहा, ‘‘तब मैंने बदनामी से बचने के लिए उन्हें दो जुलाई को 50 हजार रुपये दिये।

लेकिन आरोपियों ने वह वीडियो सार्वजनिक कर दिया, यहां तक कि जयपुर में रह रहे मेरे बेटे के मोबाइल पर भी भेज दिया।’’ इसके बाद ही बृहस्पतिवार को वे पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिले और उनके ही आदेश पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों आरोपी फरार हैं।

Web Title: Mathura Crime News Shameful 3 youths rape 70 year old retired teacher committed misdeeds threatening pistol video recovered Rs 50000 up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे