शादीशुदा सेना के जवान ने झूठ बोलकर किया प्रेम, रिलेशनशिप खत्म करने से किया इनकार, लड़की ने लगाई फांसी

By अनुराग आनंद | Updated: December 7, 2020 13:47 IST2020-12-07T13:41:53+5:302020-12-07T13:47:39+5:30

सेना के जवान द्वारा झूठ बोलकर प्रेम जाल में फंसाए जाने के बारे में पता चलते ही लड़की ने रिश्ते को समाप्त करने का फैसला किया। लेकिन, लड़का इसके लिए तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Married army jawan made love by lying, refused to end relationship, girl hanged | शादीशुदा सेना के जवान ने झूठ बोलकर किया प्रेम, रिलेशनशिप खत्म करने से किया इनकार, लड़की ने लगाई फांसी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसेना के जवान मुथु कुमारेसन ने प्रेमिका के. भारती की बात नहीं मानते हुए रिलेशनशिप को समाप्त करने से इनकार कर दिया।सेना के जवान ने शादी न करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी।प्रेमी मुथु कुमारेसन ने कथित तौर पर उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया।

नई दिल्ली: एक 24 वर्षीय लड़की ने भारतीय सेना में काम करने वाले शादीशुदा प्रेमी द्वारा फांसी लगाने के लिए बार-बार कहने के बाद कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। भारतीय सेना में काम करने वाले आरोपी शख्स ने कथित तौर पर मृतक लड़की से अपनी शादीशुदा होने की बात को छुपाया। लड़की को जब इस बारे में पता चला तो उसने अपना आपा खो दिया। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, महिला की पहचान के. भारती के रूप में हुई। पेरुम्बक्कम के निवासी, भारती एक निजी फर्म में काम करती है। वहीं, आरोपी सेना के जवान की पहचान मुथु कुमारेसन के रूप में हुई।

लड़की आरोपी सेना के जवान के साथ रिश्ता खत्म करना चाहती थी-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुथु कुमारेसन और के. भारती दोनों एक वीडियो चैट ऐप पर दोस्त बने थे। इसके बाद 18 नवंबर को कुमारेसन ऐप के जरिए दोस्त बनी लड़की के. भारती से मिलने के लिए चेन्नई से नागपुर आए थे। बाद में जब भारती को पता चला कि कुमारेसन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसने उसके साथ अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।

हालांकि, सेना के जवान मुथु कुमारेसन ने प्रेमिका के. भारती की बात नहीं मानते हुए रिलेशनशिप को समाप्त करने से इनकार कर दिया। यही नहीं सेना के जवान ने शादी न करने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी। 2 दिसंबर को के. भारती और कुमारेसन ने एक वीडियो कॉल पर एक दूसरे से बात की थी। इस दौरान लड़की ने रिलेशनशिप समाप्त नहीं करने पर सुसाइड करने की धमकी भी दी थी।

आरोपी ने वीडियो कॉल पर आत्महत्या करने के लिए मूक दर्शक की भूमिका निभाई

जब कुमारेसन रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो भारती ने आत्महत्या करने की धमकी दी। जब 24 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी से परेशान होकर जब अपनी नसें काटने का प्रयास किया, तो प्रेमी मुथु कुमारेसन ने कथित तौर पर उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया। सेना के जवान ने अपनी प्रेमिका से यहां तक कहा कि फांसी लगाकर वह जल्दी और आराम से मर सकेगी।

पुलिस ने भारती की मौत के बाद मामले की जांच शुरू की और उसके फोन से हुई बातचीत को खंगालकर निकाला है। पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब प्रेमिका के. भारती आत्महत्या की कोशिश कर रही थी, तब उसे ऐसा करने से रोकने के बजाय कुमारेसन ने चुपचाप उसे ये कठोर कदम उठाते हुए देखा। आरोपी सेना केजवान पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 

English summary :
Married army jawan made love by lying, refused to end relationship, girl hanged


Web Title: Married army jawan made love by lying, refused to end relationship, girl hanged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे