मणिपुर: एनआईए ने 14 सर्विस पिस्टल की बरामद, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 25, 2018 03:05 AM2018-08-25T03:05:16+5:302018-08-25T03:05:16+5:30

एनआईए मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे के शस्त्रागार से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन गायब होने के मामले की जांच कर रही है।

manipurs congress MLA yamthong haokip arrested in 14 missing arms | मणिपुर: एनआईए ने 14 सर्विस पिस्टल की बरामद, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

मणिपुर: एनआईए ने 14 सर्विस पिस्टल की बरामद, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अगस्त: मणिपुर से कांग्रेस विधायक यामथोंग हाओकिप को गायब हथियार मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज गिरफ्तार किया। एनआईए मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे के शस्त्रागार से 56 पिस्तौलें और 58 मैगजीन गायब होने के मामले की जांच कर रही है।

वर्ष 2016 और 2017 के बीच ये हथियार गायब हुए। अवैध रूप से पुलिस की पिस्तौल रखने और विभिन्न उग्रवादी समूहों को उन्हें वितरित करने में संलिप्तता के लिए यामथोंग हाओकिप को आज गिरफ्तार किया गया।

हाओकिप मणिपुर के सैकुल से विधायक हैं। उन्हें इंफाल में विशेष अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘हाल में उनकी अस्वस्थता के चलते एनआईए न्यायाधीश ने जेल प्रशासन से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया।’’ 

एनआईए की जांच के दौरान 30 जुलाई 2018 को हाओकिप के आवास की छानबीन में एक गायब पिस्तौल इंफाल में मंत्री पुखरी से बरामद की गयी । इसके साथ ही अन्य भड़काऊ सामग्री मिली थी। छानबीन के दौरान समुचित सामग्री और अन्य सबूत जमा किये गए जिससे मामले में विधायक की संलिप्तता साबित होती है। एनआईए ने मामले में अब तक 14 हथियार बरामद किये और जांच जारी है।

Web Title: manipurs congress MLA yamthong haokip arrested in 14 missing arms

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे