कर्नाटक: मंगलुरु में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, राज्य में तीन दिन में दूसरी घटना

By विनीत कुमार | Published: July 29, 2022 07:47 AM2022-07-29T07:47:25+5:302022-07-29T09:32:28+5:30

मंगलुरु में 25 साल के एक मुस्लिम युवक की हत्या के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के मकसद के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Mangaluru youth killed in Mangaluru, incident captured in CCTV camera, Section 144 imposed in area | कर्नाटक: मंगलुरु में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, राज्य में तीन दिन में दूसरी घटना

मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights मंगलुरु के सूरतकल की घटना, कृष्णापुरी कटिपाला रोड के पास युवक पर हमला।पुलिस के अनुसार चार से पांच हमलावर आए थे, सभी ने नकाब पहन रखे थे।पुलिस के अनुसार घटना के पीछे के मकसद और दोषियों की पहचान की जांच अभी की जा रही है।

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार शाम करीब 8 बजे एक शख्स पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला दिया। चारों हमलावर ने नकाब पहने हुए थे। पूरी घटना गली के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने बताया है कि हमले का शिकार हुए 25 साल के फाजिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच घटना के फौरन बाद सूरतकल और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई। दरअसल, बेल्लारे में भाजपा के एक युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार शाम को चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद से ही दक्षिण कन्नड़ जिले में माहौल तनावपूर्ण है।

मंगलुरु के पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने कहा, 'यह एक अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए सूरतकल और आसपास के तीन पुलिस थाना सीमाओं, मुल्की, पनम्बूर, बाजपे थाना सीमा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।'

कार से आए थे हमलावर

पुलिस ने बताया कि फाजिल किसी परिचित से बात कर रहा था कि तभी हमलावर कार से उतरे और उसकी ओर दौड़े। गली के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हमलावरों के चेहरे काले कपड़े के मास्क से ढके हुए हैं और वे एक कपड़े की दुकान के बाहर खड़े शख्स पर हमला कर रहे हैं। 

वीडियो फुटेज में दिखता है कि फाजिल को बार-बार डंडे से मारा गया और चाकू से हमला किया गया। फाजिल गिरने के बाद भी एक शख्स उसे मारता रहा। पुलिस ने बताया कि हमले के कारणों का अभी पता नहीं चला है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जुमे की नमाज घर पर करने के निर्देश

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एनएस कुमार ने बताया है कि कमिश्नरेट की सीमा के तहत सभी शराब की दुकानें 29 जुलाई को बंद रहेंगी। साथ ही हमने सभी मुस्लिम नेताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें।

उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के मकसद और दोषियों की पहचान की जांच अभी की जा रही है और इसलिए लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पुलिस के अनुसार घटना के चश्मदीदों से भी बात की जा रही है ताकि मामले के बारे में और जानकारी जुटाकर दोषियों तक पहुंचा जा सके। 

Web Title: Mangaluru youth killed in Mangaluru, incident captured in CCTV camera, Section 144 imposed in area

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे