सूरतकल हत्याकांड: मंगलुरु के चार इलाकों में लागू निषेधाज्ञा को 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक बढ़ाया, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2022 03:06 PM2022-12-27T15:06:09+5:302022-12-27T15:06:52+5:30

पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सूरतकल, पानमबुर, बाजपे और कवूर थाना क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है।

Mangaluru Prohibitory orders four areas extended till 6 am December 29 Muslim man stabbed death Katipalla Suratkal police station  | सूरतकल हत्याकांड: मंगलुरु के चार इलाकों में लागू निषेधाज्ञा को 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक बढ़ाया, जानें पूरा मामला

दो संदिग्ध हमलावरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Highlightsआग्नेयास्त्र, विस्फोटक तथा पटाखे ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।दो संदिग्ध हमलावरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।सांप्रदायिक हत्याओं के बढ़ते मामलों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने की कोशिश की। 

मंगलुरुः मंगलुरु में सूरतकल थाना क्षेत्र के कटिपल्ला में एक मुस्लिम व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शहर के चार इलाकों में लागू निषेधाज्ञा को 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सूरतकल, पानमबुर, बाजपे और कवूर थाना क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को 29 दिसंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने, जुलूस निकालने और आग्नेयास्त्र, विस्फोटक तथा पटाखे ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

भड़काऊ नारे लगाने और विभिन्न वर्गों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों पर भी रोक है। कपड़ों की दुकान के मालिक अब्दुल जलील (43) की गत शनिवार को सूरतकल के कटिपल्ला में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो संदिग्ध हमलावरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेलगावी में कर्नाटक विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को यह घटना चर्चा में रही, जहां विपक्षी दलों के नेताओं ने सांप्रदायिक हत्याओं के बढ़ते मामलों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने की कोशिश की। 

Web Title: Mangaluru Prohibitory orders four areas extended till 6 am December 29 Muslim man stabbed death Katipalla Suratkal police station 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे