शख्स ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई 'औरंगज़ेब' की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 12, 2023 08:18 IST2023-06-12T08:10:51+5:302023-06-12T08:18:30+5:30

नवी मुंबई के एक शख्स द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल के तौर पर आरंगजेब की फोटो लगाने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Man puts 'Aurangzeb' photo on WhatsApp profile, police arrested | शख्स ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई 'औरंगज़ेब' की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शख्स ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई 'औरंगज़ेब' की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlightsशख्स ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई आरंगजेब की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी शख्स वाशी में एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट में काम करता हैहिंदू संगठन ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

मुंबई: नवी मुंबई के एक शख्स को व्हाट्सएप प्रोफाइल के तौर पर आरंगजेब की फोटो लगाना उस समय भारी पड़ा, जब एक हिंदू संगठन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और पुलिस ने आरोप का संज्ञान लेते हुए शक्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने बीते रविवार को जानकारी दी की आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया शख्स वाशी में एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आउटलेट में काम करता था। उसके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की तह में जाने के लिए उसे गिरफ्तार किया है। दरअसल मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक हिंदू संगठन ने शख्स के व्हाट्सएप से 'औरंगज़ेब' की प्रोफ़ाइल तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर बाकायदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि आरोपी शख्स ने धार्मिक वैमनस्यता को बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसा काम किया।इसके कारण समाज में शांति भंग हो सकती है।

पुलिस ने शख्स के खिलाफ मिली लिखित शिकायत के आदार पर धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण करना आदि) और 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया और फिर मामले की जांच के लिए उसे हिरासत में लिया है।

मालूम हो कि कोल्हापुर में बीते दिनों औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई थीं। कोल्हापुर शहर में इस घटना को लेकर स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि दो समुदाों के बीच हिंसक झड़प और पथराव की घटनाएं हुई थीं।

इससे पहले अहमदनगर में भी एक जुलूस में औरंगजेब की तस्वीरों के सार्वजनिक प्रदर्शन को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। संगमनेर कस्बे में एक लड़के की कथित हत्या के विरोध में सकल हिंदू समाज की एक रैली के दौरान पत्थर फेंके गए। दो लोग घायल हो गए और पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने बताया कि संगमनेर में भी एक धार्मिक जुलूस के दौरान औरंगजेब का एक पोस्टर प्रदर्शित किया गया था जिसमें आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे।

Web Title: Man puts 'Aurangzeb' photo on WhatsApp profile, police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे