लाइव न्यूज़ :

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, टीआई समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2019 20:41 IST

युवक की मौत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, बोहराम सिंह, आरक्षक राजकुमार भटनागर और आरक्षक गंगाराम को निलंबित कर दिया है.

Open in App

राजधानी भोपाल में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत होने पर परिजनों ने थाना बैरागढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गृहमंत्री बाला बच्चन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है. वहीं भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. परिजनों ने पुलिस पर मृतक की सोने की चेन और अंगूठी लूटने का आरोप भी लगाया है. युवक के पिता स्वयं पुलिस में हैं और साइबर सेल में पदस्थ हैं.

राजधानी में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात शिवम मिश्रा की मौत के बाद परिजन तड़के अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि शिवम मंगलवार रात अपने दोस्त गोविंद शर्मा के साथ कार से कहीं जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बीआरटीएस कारिडोर की रैलिंग से उनकी कार टकरा गई. 

वहीं परिजन का दावा है कि दोनों को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन पास ही खड़ा डायल 100 वाहन दोनों को पुलिस थाने ले गया और हिरासत में उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई. इसी बीच स्थिति बिगड़ने पर पुलिस शिवम को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसका दूसरा साथी गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है. 

वहीं मृतक के दोस्त गोविंद शर्मा का एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. गोविंद की हालत गंभीर बनी हुई है. शिवम के पिता खुद पुलिस में हैं. वे साइबर सेल में क्लर्क पद पर पदस्थ हैं. बेटे की मौत से सन्न पिता ने कहा कि 35 साल पुलिस की सेवा की और पुलिस ने ही मेरे बेटे को मार दिया. जब वे पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह रहे थे, तो साइबर सेल में पदस्थ एआईजी शशिकांत शुक्ला पहुंचे और उनसे चर्चा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया.

युवक की मौत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, बोहराम सिंह, आरक्षक राजकुमार भटनागर और आरक्षक गंगाराम को निलंबित कर दिया है.

यह है मामला

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को शिवम और उसका दोस्त गोविंद दोनों एक्सयूवी से करीब ढ़ाई बजे जा रहे थे. इस दौरान बीआरटीएस की रेलिंग से उनकी कार टकराई और पुलिस ने उन्हें बीआरटीएस में गाड़ी चलाने के जुर्म में हिरासत में लिया. दोनों युवक सीहोर रोड पर किसी ढ़ाबे से खाना खाकर लौट रहे थे. इस दौरान यह घटना घटित हुई थी.

गृह मंत्री ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बैरागढ़ में पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में कहा है कि अगर पुलिस की पिटाई से किसी की मौत हुई है तो में इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए, लेकिन फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा- मर चुकी है संवेदनाएं, निरंकुश हो गया पुलिस प्रशासन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनाएं मर चुकी हैं. पुलिस प्रशासन निरंकुश हो गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पुलिस की पिटाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि युवक की कार बीआरटीएस कारिडोर की रेलिंग से टकरा गई थी. ये ऐसी घटना ऐसी नहीं थी कि पुलिस युवक को पीट-पीटकर मार डाले. 

ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन के बजाए इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गरीबों को सताया जा रहा है, विरोध करता है तो झोपड़ी को आग लगा दी जाती है. उस आग में कूदकर एक बहन ने जान दे दी. क्या गरीबों को ऐसा सताया जाएगा. आदिवासियों को सताने का भी मामला सामने आया है. गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं. अन्याय की अति हो गई है. सरकार को मैं चेता रहा हूं, अगर ये चलता रहा तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार