मजनू का टीलाः बाल सुधार गृह में नहाने को लेकर झगड़ा, किशोर को दो बंदियों ने हत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2025 20:05 IST2025-06-18T20:04:53+5:302025-06-18T20:05:54+5:30
Majnu ka Tila: पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने बताया कि लड़के को मंगलवार पूर्वाह्न 9.46 बजे हिंदू राव अस्पताल में मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।

सांकेतिक फोटो
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में नहाने को लेकर हुए झगड़े में एक किशोर की वहां रखे गये दो बंदियों ने हत्या कर दी । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिस किशोर की हत्या की गई है वह हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी था। उसे हौज खास पुलिस थाना क्षेत्र में दर्ज किये गये मामले में हिरासत में लिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले किशोरों में शामिल एक आरोपी पर भी हत्या की कोशिश का ही आरोप है। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल दूसरे बंदी पर मुंडका पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और 34 (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पीड़ित और दोनों आरोपियों की उम्र को सत्यापित कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मजनू का टीला इलाके के मैगजीन रोड स्थित स्पेशल होम फॉर बॉयज (ओएचबी-ए) में घटी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने बताया कि लड़के को मंगलवार पूर्वाह्न 9.46 बजे हिंदू राव अस्पताल में मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि सुबह करीब 9.15 बजे मृतक का नहाने के लिए बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर दो अन्य अंत: वासियों से झगड़ा हुआ था।’’ बांठिया ने बताया कि मामले की जांच प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) द्वारा शुरू की गई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट और मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बीएनएसएस की धारा 196 (मजिस्ट्रेट द्वारा मौत के कारण की जांच) के तहत जांच की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि तिमारपुर पुलिस थाना में बीएनएस के खिलाफ धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि किशोर का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है।
इस बीच,मृतक के परिवार ने मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और अधिकारियों से सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर साझा करने का आग्रह किया है। मृतक की बहन ने बताया, ‘‘उसे 13 मई को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हम उससे पिछले शुक्रवार को मिले थे।
वह ठीक था और केवल अपनी जमानत के बारे में पूछ रहा था।’’ उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन परिवार को अधिकारियों की ओर से फोन आया कि उसे दौरे पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की बहन ने बताया, ‘‘हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अन्य बंदियों ने उसके साथ मारपीट की है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।
हम सीसीटीवी फुटेज भी देखना चाहते हैं ताकि पता चल सके कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ था।’’ परिवार ने किशोर सुधार गृह के अंदर सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठाए। मृतक की मां ने रोते हुए कहा, ‘‘ मेरे बच्चे को मार डाला।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं गत शुक्रवार को उससे मिली थी और उसने अंदर परेशान किए जाने की शिकायत की थी।
यह चौंकाने वाली बात है कि उसे उच्च सुरक्षा वाले सुधार गृह में मार दिया गया। उस समय सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे? किशोर सुधार गृह हमेशा सीसीटीवी की निगरानी में रहते हैं। हम फुटेज देखना चाहते हैं और सच्चाई जानना चाहते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।’’
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। पिता ने कहा, ‘‘उसे 13 मई को पुलिस ने पकड़ा था। वह हर सोमवार को हमें फोन करते थे। फिर हमें फोन आया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और हमें अस्पताल आने को कहा गया। जब हम पहुंचे तो हमें बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है। हमें न्याय चाहिए।’’