महाराष्ट्र में नर्स की हत्या कर उसके शव के साथ 14 घंटे गाड़ी में घूमता रहा पुलिस कॉन्स्टेबल, रिश्तेदार की गलती से पकड़ा गया, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2022 02:06 PM2022-06-16T14:06:50+5:302022-06-16T14:28:00+5:30

शव को ठिकाने लगाने के लिए पुलिसवाले को जब कोई जगह नहीं मिली तो उसने अपने रिश्तेदार कल्पेश को फोन किया और मदद मांगी। कल्पेश ने मदद मांगने के नाम पर तीसरे व्यक्ति को फोन किया जिसने पुलिस को खबर कर दी।

Maharashtra ulhasnagar police constable killing nurse in roamed in car for 14 hours with her dead body | महाराष्ट्र में नर्स की हत्या कर उसके शव के साथ 14 घंटे गाड़ी में घूमता रहा पुलिस कॉन्स्टेबल, रिश्तेदार की गलती से पकड़ा गया, जानिए

महाराष्ट्र में नर्स की हत्या कर उसके शव के साथ 14 घंटे गाड़ी में घूमता रहा पुलिस कॉन्स्टेबल, रिश्तेदार की गलती से पकड़ा गया, जानिए

Highlights39 वर्षीय कांस्टेबल सचिन खाजेकर और उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया हैकॉन्स्टेबल की दो शादियां हुई थीं और नर्स से उसके विवाहेतर संबंध थे

उल्हासनगरःमहाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा नर्स की हत्या करने का मामला सामने आया है। कॉन्स्टेबल का नर्स के साथ अवैध संबंधा। नर्स की हत्या करने के बाद उसके लाश को ठिकाने लगाने को लेकर कॉन्स्टेबल पूरी रात गाड़ी में शव लिए घूमता रहा। परेशान होकर जब उसने अपने एक रिश्तेदार में मदद मांगी तब जाकर मामले की खबर पुलिस तक पहुंची। 

39 वर्षीय कांस्टेबल सचिन खाजेकर और उसके रिश्तेदार कल्पेश खैरनार को 51 वर्षीय नर्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान आशा मोरे के रूप में हुई है। आरोपी पुलिसवाला नर्स को 13 जून को अपनी गाड़ी में गला घोंट कर माल डाला था। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पूरी रात उल्हासनगर, कल्याण, भिवंडी से नेवाली गांव तक करीब 13-14 घंटे घूमता रहा।

बताया जा रहा है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए पुलिसवाले को जब कोई जगह नहीं मिली तो उसने अपने रिश्तेदार कल्पेश को फोन किया और मदद मांगी। कल्पेश ने मदद मांगने के नाम पर तीसरे व्यक्ति को फोन किया जिसने पुलिस को खबर कर दी। घटना उल्हासनगर के कैलाश कॉलोनी इलाके की है। कॉन्स्टेबल पहले से ही शादीशुदा था। उसकी दो शादियां हो चुकी थीं। नर्स के साथ अवैध संबंध था।

जांच में पता चला है कि नर्स कॉन्स्टेबल से हमेशा पैसे की डिमांड करती थी। यही नहीं उसे परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने को कहती थी। नर्स के इस रवैये से वह काफी परेशान हो गया था। 13 जून को उसने नर्स को घूमने के लिए बुलाया और गाड़ी में ही उसकी हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए पूरी रात घूमता रहा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी कॉन्स्टेबल पर IPC की धारा 302, 201, 511 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Web Title: Maharashtra ulhasnagar police constable killing nurse in roamed in car for 14 hours with her dead body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे