यूट्यूब देखर नकली नोटों की करता था छपाई, डेढ़ लाख के बदले लेता था 50 हजार, पुलिस ने शख्स को रंगे हाथों पकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2023 02:39 PM2023-03-03T14:39:48+5:302023-03-03T14:46:21+5:30

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यहां से 410 किलोमीटर दूर जलगांव के कुसुंबा गांव स्थित अपने घर में एक प्रिंटिंग (मुद्रण) इकाई स्थापित की थी। उन्होंने कहा, जलगांव में एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में नकली भारतीय मुद्रा की छपाई कर रहा है।

Maharashtra Man arrested for printing fake currency at home watching video on YouTube | यूट्यूब देखर नकली नोटों की करता था छपाई, डेढ़ लाख के बदले लेता था 50 हजार, पुलिस ने शख्स को रंगे हाथों पकड़ा

यूट्यूब देखर नकली नोटों की करता था छपाई, डेढ़ लाख के बदले लेता था 50 हजार, पुलिस ने शख्स को रंगे हाथों पकड़ा

Highlightsजांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी नकली भारतीय मुद्रा छापकर बेचा करता था। वह डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये का शुल्क लेता था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर नौ मार्च तक के लिए हिरासत में लिया है। 

मुंबईः महाराष्ट्र के जलगांव जिले में यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपने घर में नकली नोट छापने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनकी जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यहां से 410 किलोमीटर दूर जलगांव के कुसुंबा गांव स्थित अपने घर में एक प्रिंटिंग (मुद्रण) इकाई स्थापित की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जलगांव में एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में नकली भारतीय मुद्रा की छपाई कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर बृहस्पतिवार को उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।’’

अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी नकली भारतीय मुद्रा छापकर बेचा करता था। उन्होंने कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये का शुल्क लेता था।  जलगांव के पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘‘ आरोपी ने नकली नोट छापने का गुर यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। संदेह है कि उससे कई और लोग जुड़े थे। ’’ पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर नौ मार्च तक के लिए हिरासत में लिया है। 

Web Title: Maharashtra Man arrested for printing fake currency at home watching video on YouTube

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे