महाराष्ट्र: पालघर में भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर आदिवासी शख्स को 'पीटा', अपशब्द कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 8, 2023 02:03 PM2023-08-08T14:03:52+5:302023-08-08T14:09:41+5:30

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता सहित तीन अन्य लोगों ने एक 57 साल के आदिवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की और गाली-गलौज की।

Maharashtra: In Palghar, BJP leader along with colleagues 'beat up', abused tribal man | महाराष्ट्र: पालघर में भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर आदिवासी शख्स को 'पीटा', अपशब्द कहा

महाराष्ट्र: पालघर में भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर आदिवासी शख्स को 'पीटा', अपशब्द कहा

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर जिले में भाजपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर आदिवासी युवक की पिटाई कीपुलिस ने भाजपा नेता भरत राजपूत समेत तीन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कियापीड़ित आदिवासी वारली समुदाय से ताल्लूक रखता है, वहीं भाजपा नेता राजपूत सवर्ण समाज से आते हैं

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता सहित तीन अन्य लोगों ने एक 57 साल के आदिवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की और गाली-गलौज की।

इस संबंध में पालघर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीते सोमवार को भाजपा की पालघर जिला इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष भरत राजपूत सहित तीन अन्य लोगों ने एक आदिवासी को प्रताड़ित किया और उसके साथ हिंसा की।

इस संबंध में भाजपा नेता भरत राजपूत समेत तीन अन्य के खिलाफ धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (2) (आपराधिक धमकी) के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित भारतीय दंड की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस केस में पीड़ित की शिकायत पर भाजपा नेता भरत राजपूत के साथ उनके भाई जगदीश राजपूत, विशाल नांदलस्कर और राजेश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिकायतकर्ता नवापाड़ा गांव का रहने वाला है और आदिवासी वारली समुदाय से ताल्लूक रखता है। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह किसान और सामाजिक कार्यकर्ता है। इस नाते उसने बीते 4 अगस्त को गांव में खराब सड़कों और पानी के मुद्दों को उठाया।

इसके बाद पीड़ित के पास भरत राजपूत का फोन आया और उन्होंने उसे अपने कार्यालय में मिलने के लिए बुलाया। जब वो भरत के बुलावे पर उनके दफ्तर पहुंचा तो भाजपा नेता राजपूत कथित तौर पर क्रोध में उसे अपशब्द कहा और गाली देते हुए उसकी कथिततौर पर पिटाई की।

पीड़ित शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि भरत राजपूत और उनके साथियों ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और साथ में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

Web Title: Maharashtra: In Palghar, BJP leader along with colleagues 'beat up', abused tribal man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे