Maharashtra Crime: तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, गिरफ्तार
By रुस्तम राणा | Updated: December 29, 2024 16:40 IST2024-12-29T16:40:51+5:302024-12-29T16:40:51+5:30
इस जघन्य अपराध में शामिल व्यक्ति की पहचान कुंडलिक उत्तम काले के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी मैना कुंडलिक को जला दिया। बताया जा रहा है कि काले को इस बात से गुस्सा था कि उसकी एक के बाद एक तीन बेटियां हो गई हैं।

Maharashtra Crime: तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, गिरफ्तार
Maharashtra Crime:महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया, क्योंकि उसने तीन लड़कियों को जन्म दिया था। इस जघन्य अपराध में शामिल व्यक्ति की पहचान कुंडलिक उत्तम काले के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी मैना कुंडलिक को जला दिया। बताया जा रहा है कि काले को इस बात से गुस्सा था कि उसकी एक के बाद एक तीन बेटियां हो गई हैं। इस वजह से घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे और माहौल खराब रहता था।
मृतक महिला की बहन भाग्यश्री की शिकायत पर जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। दंपत्ति की तीन बेटियां छह, चार और एक साल की हैं। शिकायत में बताया गया है कि बेटा न होने की वजह से काले अक्सर मैना को प्रताड़ित करता था। गुरुवार को रात करीब आठ बजे उसकी बहन ने मैना को जली हुई हालत में पाया। इसके तुरंत बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है और पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला को जब आग के हवाले किया गया तो उसने आस-पास की दुकानों और अन्य घरों से मदद मांगी, जो आग की चपेट में आ गए।