Mahakumbh Fire: 7 टेंट पूरी तरह जले?, भंडारण शिविर में आग, कोई हताहत नहीं, कंबल, खाद्यान्न नष्ट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 20:19 IST2025-02-15T20:18:18+5:302025-02-15T20:19:16+5:30

Mahakumbh Fire: मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम सेक्टर-19 में एक भंडारण शिविर में आग लग गई जिससे आग की चपेट में आकर सात टेंट जल गए।

Mahakumbh Fire Again Sector 19 live 7 tents completely burnt storage camp no casualties blankets, food grains destroyed watch video | Mahakumbh Fire: 7 टेंट पूरी तरह जले?, भंडारण शिविर में आग, कोई हताहत नहीं, कंबल, खाद्यान्न नष्ट, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsघटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।मोटरसाइकिलें पहुंच गईं, चार गाड़ियां भी पहुंचीं।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Mahakumbh Fire: महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में शनिवार की शाम एक भंडारण शिविर में आग लग गई जिससे सात टेंट पूरी तरह जल गए। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम सेक्टर-19 में एक भंडारण शिविर में आग लग गई जिससे आग की चपेट में आकर सात टेंट जल गए।

    

आग लगने की सूचना मिलते ही दो मिनट में अग्निशमन विभाग की मोटरसाइकिलें पहुंच गईं जिसके तुरंत बाद चार गाड़ियां भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय भंडारण शिविर के लोग मेले से वापसी की तैयारी कर रहे थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Web Title: Mahakumbh Fire Again Sector 19 live 7 tents completely burnt storage camp no casualties blankets, food grains destroyed watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे