मध्य प्रदेशः बच्चा चोर समझकर कांग्रेस नेताओं की बेरहमी से पिटाई, घात लगाकर बैठे थे लठैत!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 27, 2019 09:48 AM2019-07-27T09:48:23+5:302019-07-27T09:48:23+5:30

लाठियां लेकर घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने कार रोककर दो कांग्रेस नेताओं सहित एक सामाजिक कार्यकर्ता को बच्चा चोर समझकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी, उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. 

Madhya Pradesh: Thinking as a thief, the Congress leaders were brutally assaulted | मध्य प्रदेशः बच्चा चोर समझकर कांग्रेस नेताओं की बेरहमी से पिटाई, घात लगाकर बैठे थे लठैत!

मध्य प्रदेशः बच्चा चोर समझकर कांग्रेस नेताओं की बेरहमी से पिटाई, घात लगाकर बैठे थे लठैत!

Highlightsमध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की जमकर अफवाह है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. 

सूर्यकांत सोनी, शाहपुरः मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की जमकर अफवाह है. इसी अफवाह के बीच बीती रात शाहपुर थाना क्षेत्र के सीतलझिरी ग्राम के समीप लाठियां लेकर घात लगाए बैठे ग्रामीणों ने कार रोककर दो कांग्रेस नेताओं सहित एक सामाजिक कार्यकर्ता को बच्चा चोर समझकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी, उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य धरमदास लांजीवार एवं आदिवासी कोरकू समाज के तहसील अध्यक्ष ललित बारस्कर गुरुवार रात्रि में 11.30 बजे ग्राम केसिया से शाहपुर कार से लौट रहे थे कि ग्राम नवल सिंह ढाना रोड पर झाडि़यां पड़ी देखकर वे घबरा गए और कार को वापस केसिया गांव की ओर ले जाने लगे. इसी बीच, अचानक घात लगाकर बैठे ग्रामीणों ने कार रोककर तीनों को बाहर निकालकर उनकी जमकर पिटाई कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

ग्रामीणों से किसी तरह बचकर भागे कांग्रेस नेताओं ने शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा एवं पाढर के गोलू राठौर को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर दल-बल के साथ जब मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. इस मामले में पीडि़त धर्मेंद्र शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने सीतलझिरी ग्राम के पांच लोगों दिलीप वरकड़े, नाथू वरकड़े, मुकेश्वर वरकड़े, मनीष वरकड़े एवं दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और विस्तृत जांच जारी है. 

Web Title: Madhya Pradesh: Thinking as a thief, the Congress leaders were brutally assaulted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे