लाइव न्यूज़ :

बेटी पर रखता था गलत नजर तो पत्नी ने दे दी प्राइवेट पार्ट काटने की सुपारी, लेकिन गुंडों ने कर दिया कुछ ऐसा

By भाषा | Updated: June 18, 2018 12:49 IST

स्वास्थ्य विभाग में उपनिदेशक डॉ. शफात उल्लाह खान (55) उर्फ शैफुतुल्ला की हत्या कथित रूप से उन्हीं की पत्नी आयशा खान (50) ने कराई और उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर रखने के चलते पति का पहले लिंग काटने की सुपारी भी दी थी।

Open in App

जबलपुर, 18 जून: यहां स्वास्थ्य विभाग में उपनिदेशक डॉ. शफात उल्लाह खान (55) उर्फ शैफुतुल्ला की हत्या कथित रूप से उन्हीं की पत्नी आयशा खान (50) ने कराई और उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर रखने के चलते पति का पहले लिंग काटने की सुपारी भी दी थी।जबलपुर के पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने आज बताया कि डॉ शफात उल्लाह खान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी आयशा खान ने ही रची थी। उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों ने वर्ष 1991 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन शफात उल्लाह खान के खराब चरित्र के कारण उनके बीच तनाव रहता था।’’ शुक्ला ने बताया, ‘‘आयशा ने दुआ गुजरात निवासी अपनी भतीजी नंदिनी विश्वकर्मा उर्फ जन्नत :30: को शफात उल्लाह खान को जान से मारने की सुपारी दी थी। इसके लिए नंदिनी ने अपने पति पवन विश्वकर्मा :32: से बात की। पवन ने अपने दो साथियों राजेन्द्र मालवीय :23: और धीरज को भी इस साजिश में शामिल किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आयशा ने नंदिनी एवं पवन को शफात उल्लाह खान की हत्या करने के बाद पांच लाख रूपये एवं एक फ्लैट देने का वादा किया था। उसने राजेन्द्र एवं धीरज को दस हजार रूपये दिये तथा काम होने पर 50-50 हजार रूपये देने की बात कही थी।’’ शुक्ला ने बताया कि नंदिनी, पवन, राजेन्द्र एवं धीरज 12 जून को जबलपुर आए। दिन में आयशा ने उनसे टैगौर गार्डन में मुलाकात की और उसी रात उन्होंने डॉ शफात उल्लाह की हत्या कर दी।पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों में से तीन आरोपियों आयशा, नंदिनी एवं राजेन्द्र को कल गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में नंदिनी ने पुलिस को बताया था कि वह घटना वाले दिन गुजरात में थी। जांच में पाया गया कि तब वह जबलपुर में थी। हिरासत में पूछताछ करने पर उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। इसी बीच, गिरफ्तार होने के बाद आयशा ने बताया कि हिन्दू होने के बावजूद भी उसने डॉ शफात उल्लाह खान से शादी की थी। आयशा ने आरोप लगाया, ‘‘मेरे पति के कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे। नर्स की नौकरी दिलवाने के नाम पर मेरे पति व उसके वरिष्ठ अधिकारी ने जबलपुर के एक होटल में कई युवतियों का शोषण किया। उसने अपनी भतीजी से भी दुष्कर्म किया था, जिससे वह 11 वर्ष की उम्र में गर्भवती हो गई थी। मेरी पहली दो बेटियां होने के कारण मेरे पति ने सात बात अनैतिक तरीके से लिंग जांच कर गर्भपात करवाया था।‘‘ 

गौरी लंकेश हत्याकांड: एसआईटी ने श्री राम सेना के जिला प्रमुख को भेजा पूछताछ का समनउसने लिंग जांच तथा गर्भपात करने वाले डॉक्टरों के नाम भी बताए। उसने बताया,‘‘मेरे पति की गलत नजर मेरी बेटी पर थी इसलिए मैंने पति का लिंग काटने के लिए सुपारी दी थी। लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पायी थी।’’ आयशा ने कहा, ‘‘भतीजी के साथ जब मेरे पति ने गलत कृत्य किया था तो मैं इसलिए खामोश हो गयी, क्योंकि मेरी दो छोटी बेटियां थी और बेटा गर्भ में था।’’ गौरतलब है कि डॉ शफात उल्लाह की जबलपुर में उनके कृर्तिका अपार्टमेंट स्थित घर में 12 जून की रात को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वह यहां संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में लीगल सेल के प्रभारी थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

टॅग्स :मध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो