Madhya Pradesh ki khabar: तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत, सभी दोस्त थे, बांदा में मासूम भाई, बहन डूबे

By भाषा | Published: May 12, 2020 07:50 PM2020-05-12T19:50:41+5:302020-05-12T19:50:41+5:30

बारिश होने से तालाब में पानी भर गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बांदा में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी।

Madhya Pradesh Chhatarpur Rajapurva village 4 boys drown in village pond | Madhya Pradesh ki khabar: तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत, सभी दोस्त थे, बांदा में मासूम भाई, बहन डूबे

पांडे ने बताया कि ये बालक दिन में दोपहर 12 बजे तालाब में नहाने गए थे। (file photo)

Highlightsपांडे ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश लखेर, दीपांशु साहू, अंशुल असाटी एवं आफताब खान के रूप में हुई है।अंशुल असाठी बमीठा गांव का रहने वाला था, जबकि बाकी तीनों राजापुरवा गांव के निवासी थे।

छतरपुरः छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बमीठा पुलिस थाना अंतर्गत राजापुरवा गांव के पास एक तालाब में चार बच्चों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई है।

बमीठा पुलिस थाना प्रभारी दिलीप पांडे ने बताया कि राजापुरवा गांव के पास तालाब में नहाने गये चार बच्चों की आज दोपहर डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ये चारों दोस्त थे और नहाने के लिए तालाब में गये थे। पांडे ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश लखेर, दीपांशु साहू, अंशुल असाटी एवं आफताब खान के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि अंशुल असाठी बमीठा गांव का रहने वाला था, जबकि बाकी तीनों राजापुरवा गांव के निवासी थे। पांडे ने बताया कि ये बालक दिन में दोपहर 12 बजे तालाब में नहाने गए थे और तीन बजे कुछ लोगों ने एक बालक के शव को पानी में तैरते हुए देखा। इसके बाद गांव वालों ने तालाब में उतर कर तीन अन्य बच्चों की भी खोज की। उन्होंने कहा कि चारों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

बांदा जिले के बबेरू कस्बे में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि " रेखा नाम की महिला एक हफ्ते पूर्व अपने दो बच्चों दीपक (5) और खुशबू (6) के साथ अपने मायके बबेरू कस्बे के नेता नगर मुहल्ले आयी थी।

रविवार दोपहर बाद वह घर में किसी काम में व्यस्त थी जब दोनों बच्चे मुहल्ले के घसिया तालाब में अकेले नहाने चले गए और नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि तालाब के पास से गुजरे कुछ लोगों ने दोनों के शव पानी में तैरते देख उन्हें बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh Chhatarpur Rajapurva village 4 boys drown in village pond

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे