दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट, कई आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 28, 2019 05:01 AM2019-05-28T05:01:33+5:302019-05-28T05:01:33+5:30

Looted in different areas of Delhi, arrest many accused | दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट, कई आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट, कई आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी में लूटपाट के कई मामलों में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। तीनों की पहचान गुलशन (21), सतीश कश्यप (19) और दीपक (20) के तौर पर हुई है। तीनों श्रीनिवासपुरी के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने लूटपाट के आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक स्कूटर, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। इस बीच पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई एक अन्य घटना में एक दंपति को अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश कर उनसे कथित तौर पर लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले रोहित शर्मा, न्यू अशोक नगर के रहने वाले अतुल कुमार के तौर पर हुई है।

इस संबंध में मुन्ना लाल ने मयूर विहार पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी है। वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में मध्य दिल्ली के कमला मार्केट में एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से 12.49 लाख रुपये की कथित लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान वसी खान (28) सद्दाम (27), हनी (32) और बबलू (29) के तौर पर हुई है। सोनिया विहार के रहने वाले राजसिंह ने शिकायत दर्ज करायी है कि पिछले साल 12 नवंबर को जब वह 12.49 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिये जा रहे थे तभी इन सभी ने बंदूक का भय दिखाकर उनसे यह रकम लूट ली थी। पीड़ित माता सुंदरी सुदंरी रोड स्थित डीडीए फ्लैट मार्केट में एक गैस एजेंसी में मैकेनिक का काम करता है। 

Web Title: Looted in different areas of Delhi, arrest many accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली