Lockdown 3.0: कर्नाटक मे शराब की बिक्री चालू होने के बाद नशे में हुआ झगड़ा, दो व्यक्ति की हुई मौत

By भाषा | Published: May 5, 2020 06:06 PM2020-05-05T18:06:25+5:302020-05-05T18:07:22+5:30

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात जब आरोपी के घर दोनों शराब पी रहे थे तभी आपस में झगड़ा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

Lockdown: Two men died after drunken brawl in Karnataka due to liquor sale | Lockdown 3.0: कर्नाटक मे शराब की बिक्री चालू होने के बाद नशे में हुआ झगड़ा, दो व्यक्ति की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकर्नाटक आबकारी विभाग ने बताया कि एक दिन यानि सोमवार को शराब बिकने से राज्य में 45 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।राज्य के आबकारी मंत्री एच नागेश ने बताया कि उम्मीद से अधिक राजस्व सरकार को शराब बिकने पर मिला है।

बेंगलुरु: पांच मई (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों में दी गई ढील के तहत शराब की बिक्री चालू हो जाने के बाद, नशे में हुए झगड़े में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। एक अन्य घटना में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी और उसका पति हमले में घायल हो गये।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहली घटना में, सोमवार को शराब की बिक्री चालू हो जाने की खुशी में आयोजित की गयी एक पार्टी में करीब तीस साल के एक व्यक्ति को उसके दोस्त ने चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार है। अन्य हत्या यहां जीवन बीमा नगर में हुई। एक युवक को उसके एक दोस्त ने नशे की हालत में पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात को जब आरोपी के घर दोनों शराब पी रहे थे तब यह वाकया हुआ। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। एक तीसरी घटना चिकबल्लापुर जिले के सिद्लघटा में हुई जहां एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पर हमला किया गया।

स्वास्थ्यकर्मी रवनम्मा अपने पति के साथ कोविड-19 से संबंधित एक सर्वेक्षण करने के लिए जिले के एक गांव में गयी थी। वहां, नशे में एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जाता है कि आरोपी ने इस दंपत्ति से निजी दुश्मनी के चलते उन पर हमला किया। पुलिस आरोपी को खोज रही है।  

बता दें कि कर्नाटक राज्य को इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। कर्नाटक आबकारी विभाग की तरफ से बताया गया है कि इस एक दिन यानि सोमवार को राज्य में 45 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है।

आबकारी विभाग के अनुसार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 3.9 लाख लीटर बीयर और 8.5 लाख लीटर इंडियन मेड लिकर की बिक्री से 45 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। राज्य के आबकारी मंत्री एच नागेश ने बताया कि हमें 25 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन यह उससे भी अधिक है। जिसमें की 40% अकेले बेंगलुरु से है।

राज्य के पास है पर्याप्त स्टॉक
इसके साथ ही नागेश ने कहा कि लोगों को खरीदारी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि राज्य के पास पर्याप्त स्टॉक है। दस दिनों के स्टॉक में के 26.5 लाख बॉक्स और बीयर के 16.5 लाख बॉक्स हैं। मंगलवार से राज्य के बजट के अनुसार शराब की कीमतें बढ़ेंगी और अतिरिक्त 6% उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा, जो इस वित्त वर्ष  से लागू होगा।

Web Title: Lockdown: Two men died after drunken brawl in Karnataka due to liquor sale

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे