Live-in Relationship: खाना को लेकर झगड़ा, शराब के नशे में विजय रैदास ने फावड़े बेंत से मारकर ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला की हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2024 16:41 IST2024-08-23T16:40:12+5:302024-08-23T16:41:12+5:30

Live-in Relationship: सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंची पुलिस को वहां (घटनास्थल में) पता चला कि पति से अदालती विवाद के चलते सपना रैकवार (30) नामक महिला पिछले एक-डेढ़ साल से विजय रैदास नामक व्यक्ति के साथ किराये के कमरे में ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी।

Live-in Relationship Fight over food Vijay Raidas alcohol killed woman living hitting her spade and cane uttar pradesh police | Live-in Relationship: खाना को लेकर झगड़ा, शराब के नशे में विजय रैदास ने फावड़े बेंत से मारकर ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला की हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlights बृहस्पतिवार की रात विजय रैदास शराब के नशे में था। सिर में प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बांदा: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डंडे से प्रहार कर ‘लिव इन रिलेशन’ में उसके साथ रह रही महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कर्वी कस्बे के विद्यानगर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने डंडे से प्रहार कर एक महिला की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंची पुलिस को वहां (घटनास्थल में) पता चला कि पति से अदालती विवाद के चलते सपना रैकवार (30) नामक महिला पिछले एक-डेढ़ साल से विजय रैदास नामक व्यक्ति के साथ किराये के कमरे में ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात विजय रैदास शराब के नशे में था और दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर कुछ विवाद हुआ, इसी दौरान विजय ने फावड़े के बेंत (डंडे) से उसके सिर में प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्जकर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Live-in Relationship Fight over food Vijay Raidas alcohol killed woman living hitting her spade and cane uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे