Latehar Theft Death: हार रे किस्मत!,तीन नाबालिग "चोर" मोमबत्ती के साथ दुकान में चोरी करने घुसे, हाथ से जली मोमबत्ती पेट्रोल पर गिरी, एक की मौत और दो गंभीर रूप से झुलसे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2024 06:15 IST2024-05-26T06:15:00+5:302024-05-26T06:15:48+5:30
Latehar Theft Death: बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशुतोष सत्यम ने कहा कि इस घटना में तीन लोग झुलस गए।

सांकेतिक फोटो
Latehar Theft Death: झारखंड के लातेहार जिले में चोरी करने के लिए किराने की दुकान में घुसे एक नाबालिग की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना पकरी गांव की है। यहां शुक्रवार की रात तीन नाबालिग "चोर" मोमबत्ती के साथ एक किराने की दुकान में चोरी करने के लिए घुस गए। इस दौरान उनके हाथ से जली हुई मोमबत्ती दुकान में रखे पेट्रोल पर गिर गई। बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशुतोष सत्यम ने कहा कि इस घटना में तीन लोग झुलस गए।
उनमें से एक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायलों में से एक फरार हो गया। उन्होंने कहा, "पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।" एक डॉक्टर ने बताया कि झुलसे दोनों किशोरों में से एक 75 फीसदी तक जल गया है।