लखीसरायः सड़क हादसा, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई सहित सात लोगों की मौत, 4 घायल, एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक और टाटा एसयूवी में टक्कर

By एस पी सिन्हा | Published: November 16, 2021 01:50 PM2021-11-16T13:50:39+5:302021-11-16T15:27:01+5:30

बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का मामला है. तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा जाने से कार सवार 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए.

Lakhisarai road accident Sushant Singh Rajput's brother-in-law seven people killed 4 injured LPG cylinder truck Tata SUV | लखीसरायः सड़क हादसा, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई सहित सात लोगों की मौत, 4 घायल, एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक और टाटा एसयूवी में टक्कर

एसपी कुमार ने बताया कि कार में सवार उक्त सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे. (file photo)

Highlightsट्रक एलपीजी सिलेंडर लेकर जा रहा था.लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पटनाः बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आज सुबह-सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग बुरी तरह घायल हैं.

मरने वालों में दिवंगत बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई और हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात एडीजी लालजीत सिंह व उनका पूरा परिवार शामिल हैं. घटना उसवक्त घटी जब ट्रक एवं सूमो गोल्ड एसयूवी वाहन की जबर्दस्त टक्कर हो गई, जिसमें सूमो पर सवार चालक के अलावा एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग जमुई जिले के रहने वाले थे. हादसे के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात सुशांत के बहनोई के बहनोई लालजीत सिंह थे. उनके दो बेटे, दो बेटी और भगिना की भी दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल वाल्मीकि सिंह की इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई.

सूमो पर कुल 10 लोग सवार थे. दुर्घटना में घायल लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मॉर्निंग वाकिंग करने वाले स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना हलसी थाना पुलिस को दी. ट्रक पर एलपीजी रसोई गैस के खाली सिलेंडर लदे थे. कहा जा रहा है कि हादसे में मारे गए लालजीत सिंह की पत्‍नी के दाह संस्‍कार में शामिल होने पटना गए थे.

लालजीत सिंह पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे. पत्‍नी के देहांत के बाद तेरहवीं कार्यक्रम के लिए गांव जा रहे थे. परिवार के कुल 15 लोग दो वाहनों पर सवार थे. उनमें से एक टाटा सुमो हादसे की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक से टाटा सूमो गोल्ड एसयूवी की आमने-सामने की टक्‍कर हो गई. ट्रक, पटना की ओर जा रहा था जबकि टाटा सूमो में सवार लोग जमुई खैरा जा रहे थे.

इसी दौरान जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि सूमो के परखच्चे उड़ गए. लालजीत सिंह हरियाणा के वर्तमान एडीजीपी ओमप्रकाश सिंह (फिल्म अभिनेता स्व.सुशांत सिंह के बहनोई) के एकलौता बहनोई थे. इस घटना में लालजीत सिंह, उनके बडे़ बेटे अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटे बेटे रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भांजी अनिता देवी एवं चालक प्रीतम कुमार और लालजीत सिंह की एक संबंधी महिला की मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद गाड़ी में शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों प्रशांत कुमार, वाल्मीकि सिंह, बालमुकुंद सिंह, चौहान सिंह को अस्पताल मेम भर्ती कराया गया है. हादसा इतना वीभत्‍स था कि सड़क पर चारों तरफ खून ही खून फैला दिखाई दे रहा था. 

Web Title: Lakhisarai road accident Sushant Singh Rajput's brother-in-law seven people killed 4 injured LPG cylinder truck Tata SUV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे