Kolkata car theft: धुलाई के दौरान चाबी टैक्सी के अंदर, गाड़ी में चोर सवार और लेकर भागा, मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़ा, आरोपी ने कुचला, मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2024 10:36 IST2024-08-01T10:36:20+5:302024-08-01T10:36:56+5:30
Kolkata car theft: कोलकाता के जकारिया स्ट्रीट पर हुई, जब आरोपी ने कार की धुलाई के दौरान देखा कि इसकी चाबी टैक्सी के अंदर है, तो वह कार में सवार हो गया और भगाने की कोशिश की।

सांकेतिक फोटो
Kolkata car theft: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को टैक्सी चोरी कर भाग रहे चोर ने वाहन के मालिक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह मध्य कोलकाता के जकारिया स्ट्रीट पर हुई, जब आरोपी ने कार की धुलाई के दौरान देखा कि इसकी चाबी टैक्सी के अंदर है, तो वह कार में सवार हो गया और भगाने की कोशिश की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक अनजान व्यक्ति को अपनी टैक्सी लेकर भागते देख, मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़कर उसे रोकने के लिए वाहन के सामने खड़ा हो गया। आरोपी ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और उसे कुचल दिया।’ उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय फिरोज को जब नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच जारी है।