Kolkata car theft: धुलाई के दौरान चाबी टैक्सी के अंदर, गाड़ी में चोर सवार और लेकर भागा, मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़ा, आरोपी ने कुचला, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2024 10:36 IST2024-08-01T10:36:20+5:302024-08-01T10:36:56+5:30

Kolkata car theft: कोलकाता के जकारिया स्ट्रीट पर हुई, जब आरोपी ने कार की धुलाई के दौरान देखा कि इसकी चाबी टैक्सी के अंदर है, तो वह कार में सवार हो गया और भगाने की कोशिश की।

Kolkata car theft Key inside taxi washing thief boarded car ran away owner Mohammad Firoz ran, accused crushed him, death | Kolkata car theft: धुलाई के दौरान चाबी टैक्सी के अंदर, गाड़ी में चोर सवार और लेकर भागा, मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़ा, आरोपी ने कुचला, मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsभारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़कर उसे रोकने के लिए वाहन के सामने खड़ा हो गया। 52 वर्षीय फिरोज को जब नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Kolkata car theft: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को टैक्सी चोरी कर भाग रहे चोर ने वाहन के मालिक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह मध्य कोलकाता के जकारिया स्ट्रीट पर हुई, जब आरोपी ने कार की धुलाई के दौरान देखा कि इसकी चाबी टैक्सी के अंदर है, तो वह कार में सवार हो गया और भगाने की कोशिश की।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक अनजान व्यक्ति को अपनी टैक्सी लेकर भागते देख, मालिक मोहम्मद फिरोज दौड़कर उसे रोकने के लिए वाहन के सामने खड़ा हो गया। आरोपी ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और उसे कुचल दिया।’ उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय फिरोज को जब नजदीक के अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Kolkata car theft Key inside taxi washing thief boarded car ran away owner Mohammad Firoz ran, accused crushed him, death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे